Friday - 5 January 2024 - 3:47 PM

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा : BJP का कटाक्ष तो कांग्रेस का जोरदार हमला

जुबिली स्पेशल डेस्क

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। कांग्रेस की तरफ से गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की।

इस दौरान उन्होंने मणिपुर पर इंसाफ की बात है। उन्होंने चर्चा की शुरुआत मणिपुर की घटना से करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे है। उन्होंने कहा कि मणिपुर आज इंसाफ मांगता है। बेटी ..छात्र इंसाफ मांगते है।

पीएम मणिपुर क्यों नहीं गए? मणिपुर पर बोलने में 80 दिन क्यों लग गए. कई जगह सीएम बदले फिर मणिपुर में क्यों नही? वहीं बीजेपी की तरफ से सांसद निशिकांत दुबे ने मोर्चा संभाला और राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि मणिपुर पर राहुल गांधी क्यों नहीं बोले. सदन में राहुल गांधी तैयारी करके नहीं आए थे।

उन्होंने विपक्षी पर एकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष की एकजुटता का टेस्ट है। एक दूसरे से लड़ रहे हैं और नाम इंडिया रखा है।

लोकसभा अंक गणित

  • कुल सीटें-543, खाली सीटें-4, मौजूदा संख्या-539, बहुमत का आंकड़ा- 271
  • एनडीए-331
  • बीजेपी-301, शिवसेना-13, एलजेएसपी-6, अपना दल-2, एआईएडीएमके-1, एनपीपी-1, एनडीपीपी-1,एमएनएफ-1, एजेएसयू-1, एसकेएम-1, एनपीएफ-1, निर्दलीय 2.
  • विरोध में 143
  • यूपीए-112
  • कांग्रेस-51, डीएमके-24, जेडीयू-16, एनसीपी-5, आईयूएमएल-3, जेकेएनसी-3, जेएमएम-1, केरल कांग्रेस एम-1, वीसीके-1, आरएसपी-1, शिवसेना उद्धव ठाकरे (UBT)-6, टीएमसी-23, सपा-3, लेफ्ट-5, आप-1,कुल संख्या-143.
  • यूपीए का हिस्सा नहीं लेकिन विरोध में 18
  • बीआरएस-9, एआईएमआईएम-2, एसएडी-2, एआईयूडीएफ-1, आरएलपी-1, एसएडी एम-1, जेडीएस-1, निर्दलीय-1.
  • तटस्थ लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का विरोध 37
    वाईएसआरसीपी-22, बीजेडी-12, टीडीपी 3, कुल 37
  • वॉकआउट
    बीएसपी-9
  • यानी अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में एनडीए 331 + तटस्थ व विरोध 37 = 368 मत

बीजेपी की तरफ से 5 मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमन, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और किरेन रिजीजू सहित और 10 सांसद बहस में हिस्सा ले रहे हैंं जबकि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब 10 तारीख को पीएम मोदी देंगे। सांसदों में निशिकांत दुबे, राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, रमेश बिधूड़ी, हिना गावित जैसे लोगों को मौका दिया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com