Saturday - 6 January 2024 - 4:00 PM

कोरोना संक्रमित पाए गए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक

  • उनके निवास स्थल के चारों ओर एक किलोमीटर तक कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित

रूबी सरकार

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गाविल ने बताया, कि मध्यप्रदेश में अब तक 127 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने कहा, कि मुरैना में कुछ कोरोना पॉजिटिव के मामले प्रकाश में आये हैं, जो एक ही परिवार के हैं। इन मामलों की दोबारा जांच करवाई जा रही है, जो देर रात तक आने की संभावना है।

इस बीच भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशक वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारी जे. विजय कुमार के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके घर फार्चून प्राईड कॉलोनी त्रिलंगा, पंजाब नेशनल बैंक स्ट्रीट, भोपाल को इपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के एक किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

जे विजय कुमार की पहली जांच पॉजिटिव पायी गयी थी, सैंपल की दोबारा जांच करायी जा रही है, जिसकी रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है। विजय कुमार आयुष्मान भारत निरामयम सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य कोपरेशन के महाप्रबंधक भी हैं। वे अपने विभाग में प्रमुख सचिव और आयुक्त के बाद तीसरे नम्बर के अधिकारी हैं।

गौरतलब है, कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में दवाओं और उपकरणों की मांग बढ़ी है, विजय कुमार इसकी आपूर्ति के लिए ड्रग और कंज्यूमेबल आइटम्स बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ लगामार बैठकें कर रहे थे, ताकि सामानों की जल्दी आपूर्ति हो सके।

आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर स्वयं संक्रमण के शिकार हो गए। क्योंकि जानकारी के मुताबिक उन्होंने दो महीने तक कोई यात्रा नहीं की। इससे पहले वे दक्षिण भारत के हेल्थ कॉरपोरेशन का मॉडल देखने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ गये थे। फिलहाल वे आइसोलेशन में हैं।

मध्यप्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव इंदौर में पाये गये, यहां कुछ पॉजिटिव मरीजों की संख्या 89 हैं। उसके बाद जबलपुर में 8 मामले। उज्जैन में 6, भोपाल में जमातियों में से 4 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने और आज विजय कुमार के पॉजिटिव पाये जाने के बाद यहां भी मरीजों की संख्या 9 तक पहुंच गई है। शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर में क्रमषः 2- 2 और खरगोन तथा छिंदवाडा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com