Sunday - 7 January 2024 - 8:29 AM

चीन पर डिजिटल स्ट्राइक: Pub-G, Ludo समेत 118 चीनी ऐप्स हुई बैन

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला किया है। मंत्रालय ने कई शिकायतें मिलने के बाद बैन लगाने का यह फैसला लिया है। जारी बयान में कहा गया है कि ये ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे।

भारत सरकार ने PubG समेत 118 ऐप्स को बैन कर दिया है। बताते चलें कि सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को ऐसी करीब 100 से अधिक ऐप्स की सूची सौंपी थी, जिसमें लोगों की सुरक्षा से संबंधित जानकारी लीक होने की अंदेशा था।

ये भी पढ़े: विपक्ष अब सरकार से सवाल भी नहीं पूछ सकता

ये भी पढ़े: कोरोना : आस्ट्रेलिया भी आया मंदी की चपेट में

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

इससे पहले केंद्र सरकार 104 चीनी ऐप्स पर बैन लगा चुकी है। पूर्वी लद्दाख के गलवान में जून में हुई हिंसक घटना के बाद मोदी सरकार ने TikTok, Shareit समेत 104 ऐप्स को बैन कर दिया था। पिछले दिनों 29/30 अगस्त की रात को एक बार फिर चीन ने एलएसी पर घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने पीएलए को खदेड़ दिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com