लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में कार्यरत बैडमिंटन प्रशिक्षक देेवेंद्र कौशल को इंडोनेशिया में 11 से 15 दिसम्बर तक होने वाली एशियन जूनियर (अंडर-17 व अंडर-15) बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय बैडमिंटन टीम का कोच बनाया गया है।
देवेंद्र कौशल वर्तमान में साई क्षेत्रीय केंद्र, सरोजनीनगर, लखनऊ में बैडमिंटन प्रशिक्षक के पद पर तैनात हैं। इस चैंपियनशिप के लिए घोषित भारतीय टीम में बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेलो इंडिया स्कीम के तहत प्रशिक्षण ले रही मानसी सिंह भी चयनित की गई है।
मानसी सिंह अंडर-17 बालिका सिंगल्स वर्ग में चुनौती पेश करेंगी। मानसी इससे पहले 5 से 10 अक्टूबर तक अद्दू सिटी (मालदीव) में हुई इंटरनेशनल चैंपियनशिप और पिछले साल म्यांमार में हुई सब जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। इसी के साथ इलाहाबाद के रहने वाले आयुष राज गुप्ता को भी भारतीय टीम में जगह मिली है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
