Friday - 5 January 2024 - 12:05 PM

Under-19 World Cup जानें जूनियर टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

  • टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं
  • जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैचआज
  • भारतीय समयानुसार आज शाम 6.30 बजे खेला जाएगा 
  • मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा 

जुबिली स्पेशल डेस्क

वेस्टइंडीज में शनिवार को अंडर-19 विश्व कप का आगाज हो रहा है। उद्घाटन मुकाबले में गु्रप-डी में वेस्टइंडीज की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। वहीं भारत की अंडर-19 विश्व कप की टीम अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को करेगी। चार बार के चैंपियन भारतीय टीम की कमान यश ढुल के हाथों में होगी जबकि एसके रशीद को उपकप्तान बनाया गया है।

इस टीम में उत्तर प्रदेश के तीन खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। उनमें गाजियाबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव, गाजियाबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज सिद्धार्थ यादव और सहारनपुर के मध्यम तेज गेंदबाज वासु वत्स का नाम शामिल है।

गाजियाबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव उत्तर प्रदेश से अंडर-14,अंडर-16 और अंडर-19 में अपना दम-खम दिखा चुके हैं जबकि अंडर-19 में यूपी टीम की कमान संभाल चुके हैं।

वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात पारियों में कुल 295 रन बनाये थे और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठï स्कोर 131 रहा है। इसके आलावा चैलेंजर्स ट्रॉफी में चार मैचों में 135 रन बनाये हैं।

गाजियाबाद के ही प्रतिभावान खिलाड़ी और बाएं हाथ के बल्लेबाज सिद्धार्थ यादव ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में सात पारियों में कुल 252 रन बनाये। जबकि चैलेंजर्स ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पारियों में 361 रन बनाकर अंडर-19 विश्व कप के लिए दावा ठोंका था।

और उनको टीम में शामिल कर लिया गया है। वहीं सहारनपुर के मध्यम तेज गेंदबाज वासु वत्स ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करते हुए सात मैचों में 16 विकेट चटकाये हैं।

फोटो Indian U-19 Team (@bcci)

भारतीय टीम: यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना(विकेटकीपर), आराध्य यादव(विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव प्रकाश, कौशल तांबे, आरएस हंगारेकर, वासु वत्स, विकी ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।

स्टैंड बाइ खिलाड़ी: ऋशित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौड़।

भारतीय टीम के ग्रुप मुकाबले

  • 15 जनवरी : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
  • 19 जनवरी : भारत बनाम आयरलैंड, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
  • 22 जनवरी : भारत बनाम युगांडा, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद

कोच ऋषिकेश कानितकर ने क्या कहा

अंडर-19 कोच ऋषिकेश कानितकर ने 2022 अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत की पूर्व संध्या पर कहा, ” किसी भी कप्तान में आपको जिस प्राथमिक गुण की आवश्यकता है, वह है आपको अपने खिलाड़ियों का सम्मान करना होगा। कोच ने कहा,”इसके बिना, आप एक अच्छे खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन आप एक कप्तान के रूप में अपना काम नहीं कर पाएंगे।

यश के पास यही गुण है। वह टीम के सभी खिलाड़ियों का सम्मान करता है। उसकी दूसरी ताक़त यह है कि वह मैदान पर कठिन परिस्थितियों में ज़रूरत पड़ने पर कड़े फै़सले लेने में सक्षम है। हर बार जब एक कप्तान क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर जाता है, तो उसे स्कूल क्रिकेट के जैसा निर्देशित नहीं किया जा सकता है।

वहां उन्हें कुछ अहम फ़ैसले ख़ुद लेने होते हैं और यश इसके लिए तैयार है। वह अपने आप पर काफ़ी भरोसा करता है और परिस्थितियों के अनुसार फै़सला लेता है। यह सारे गुण एक कप्तान के लिए लगभग पर्याप्त है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com