Saturday - 6 January 2024 - 6:23 AM

देवरिया कांड: प्रेम यादव के घर पर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने चिपकाया नोटिस

जुबिली न्यूज डेस्क 

देवरिया कांड के बाद अब प्रेम यादव के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है. इसके लिए प्रशासन ने मकान पर नोटिस चिपका दिया है. इसमें बताया गया है कि अवैध तरीके से जमीन कब्जा कर इस मकान का निर्माण किया गया है. यह जमीन खलिहान की है और इसपर कब्जा होने से राजस्व को नुकसान हुआ है. प्रशासन ने प्रेम यादव के परिजनों को इस नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए आज सुबह 10 बजे तक का वक्त दिया है.

देवरिया में सामूहिक हत्याकांड के बाद अब प्रशासन ने प्रेम यादव के मकान पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है. कार्रवाई शुरू करने से पहले प्रशासन ने मकान पर नोटिस लगा दिया है. इसमें साफ तौर पर लिखा है कि यह मकान सार्वजनिक भूमि को कब्जा करके बनाया गया है. इससे राजस्व को नुकसान हुआ है.

प्रेम यादव के मकान पर लगाया नोटिस 

इस घटना के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने प्रेम यादव के मकान की जांच कराई. पाया गया कि यह मकान ग्राम सभा की जमीन को कब्जा कर बनाया गया है. यह जमीन राजस्व रिकार्ड में खलिहान के नाम से दर्ज है. लेकिन प्रेम यादव ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए ना केवल इसे कब्जा कर लिया, बल्कि इस जमीन पर आलीशान हवेली खड़ी कर दी. उधर, प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक बीते मंगलवार को ही घर पर बुलडोजर चलाने की तैयार कर ली गई थी, गांव में बुलडोजर भी भेज दिया गया.

नुकसान के भरने होंगे इतने रकम 

चूंकि पूर्व में नोटिस सर्व नहीं हो सका था, इसलिए ऐन वक्त पर प्रशासन ने इस कार्रवाई को होल्ड करते हुए अब प्रेम यादव के परिजनों को जवाब देने के लिए एक दिन का समय दिया है. अब प्रशासन ने जारी नोटिस में कहा है कि प्रेम यादव के पिता रामभवन यादव ने खलिहान की .006 एकड़ जमीन कब्जा कर यह मकान बनाया है. इससे सरकारी राजस्व को 31 हजार 920 रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें-हमास आतंकियों का इजरायल पर जोरदार हमला, दागे 5000 रॉकेट, विदेश मंत्रालय ने रेड अलर्ट किया जारी

प्रशासन ने नोटिस में यह राशि शनिवार की सुबह 10 बजे तक सरकारी खजाने में जमा करने और तत्काल इस जमीन को खाली करने का आदेश दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर प्रशासन खुद इस जमीन को खाली कराएगा और इसमें आने वाला पूरा खर्च रामभवन यादव से वसूल किया जाएगा. इसी संबंध में जिला प्रशासन ने राम भवन यादव को अपना जवाब देने के लिए आज सुबह 10 बजे तक कार्यालय में हाजिर होने को कहा है.

ये है पूरा मामला 

बता दें कि देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में दो अक्टूबर को प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्यप्रकाश दुबे के परिवार में पांच लोगों की हत्या कर दी थी. इससे पहले सत्यप्रकाश दुबे के परिसर में प्रेम यादव की हत्या हुई थी. इस तरह से छह लोगों की हुई हत्या का यह मामला जिला ही नहीं, पूरा प्रदेश हिल उठा था. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वारदात में घायल होकर जीवन और मृत्यु से जूझ रहे सत्यप्रकाश के बेटे को देखने पहुंचे थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com