Saturday - 6 January 2024 - 11:22 PM

प्रधानमंत्री मोदी से मिले केजरीवाल

न्यूज़ डेस्क

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली का तीसरी बार सीएम बनने के बाद अरविन्द केजरीवाल की पीएम मोदी से पहली मुलाकात है। दोनों की यह मुलाकात  संसद भवन  में हुई। सूत्रों के अनुसार दोनों का बीच हुई इस मुलाकात में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी और दिल्ली हिंसा पर चर्चा हुई।

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों में चलाए जा रहे पुनर्वास अभियान के बारे में पीएम मोदी को बताया। मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने बताया कि  मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की थी। चुनाव जीतने के बाद मैंने उनसे समय मांगा था। दिल्ली का विकास करने के लिए उनसे सहयोग मांगा है।

इस पर पीएम मोदी ने पूरी तरीके से दिल्ली के कामों के लिए सहयोग करने की बात कही है।

इससे पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल भी पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं जिसमें उन्होंने दिल्ली में हुई हिंसा के बाद के हालातों की ब्रीफिंग दी थी।

केजरीवाल ने बने कमेटी

इससे पहले दिल्ली हिंसा और अफवाहों को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा की एक समिति बनाई है। इस समिति के अध्यक्ष आप विधायक सौरभ भारद्वाज हैं। बीते दिन इस कमेटी की पहली बैठक हुई। दिल्ली सरकार की समिति ने ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएस के आला अधिकारियों से बात करने का फैसला किया है, ताकि फेक न्यूज पर लगाम लगाई जा सके।

अमित शाह से कर चुके हैं मुलाकात

गौरतलब है कि तीसरी बार सीएम बनने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा था कि वे दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। इसके बाद उन्होंने बीते 19 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। इस मुलाकात में दिल्ली के विकास के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई।

दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक घायलों का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने 369 एफआईआर दर्ज किए गए है और 1284 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com