जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर एक रोड पर कार सवार युवकों ने थार में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना सीसीटीव के कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो दादरी कस्बे के मुख्य रोड पर मंगलवार सुबह एक थार गाड़ी जा रही थी। इसी दौरान एक कार भी तेजी से पीछे आ रही थी और उसने थार गाड़ी में पीछे से टक्कर मार देती है।

इसके बाद बवाल तब मच गया जब टक्कर लगने के बाद ही कार से 2 युवक लाठी-डंडे उतरे और थार गाड़ी पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं जोरदार वार कर शीशे को तोड दिया। थार में बैठे दो लोगों से जमकर बहस की और मारपीट की। थार में बैठे दोनों लोगों को अपनी जान बचाना भी काफी मुश्किल हो रहा था और उनमें से एक को पकड़ कर और उसकी जमकर पिटाई कर डाली।
यह भी पढ़ें : यूपी के स्वास्थ्य विभाग में डेंटल सर्जनो के तबादलों में भी झोल
ग्रेटर नोएडा के दादरी में कार सवार दबंगों का हौसले बुलंद। सरेराह बीच सड़क पर आधा दर्जन कार सवार दबंगों ने थार गाड़ी में सवार युवकों के साथ की जमकर मारपीट और तोड़फोड़। लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने की जमकर मारपीट तोड़फोड़। एक युवक को दादरी कोतवाली क्षेत्र की घटना। pic.twitter.com/mevX09Z3OJ
— Reporter Rajat Kumar (@RajatJournalis6) July 12, 2022
इस दौरान धक्का मार कर गिरा दिया गया। हालांकि किसी तरह से वो लोग अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हुए। उधर पुलिस का बयान भी सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें : सोनिया को चिट्ठी लिखकर तूफ़ान उठाने वाले वर्चुअल मीटिंग में फिर बैठने वाले हैं साथ
यह भी पढ़ें : कांग्रेस चिंतन शिविर : सोनिया ने खींची अनुशासन की लक्ष्मण रेखा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल
पुलिस के अनुसार दादरी के नई आबादी के रहने वाले साजिद ने थाने में शिकायत दी है कि उसकी गाड़ी भिडऩे को लेकर कुछ युवकों से विवाद हो गया था, आगे जाने पर युवकों ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी और उसके बाद उसके साथ मारपीट की और उसकी थार गाड़ी को तोड़ दिया। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों की खोज कर रही है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					