Sunday - 7 January 2024 - 6:04 AM

यूपीपीएससी की अगस्त तक की परीक्षाओं पर संकट

न्‍यूज डेस्‍क

लॉकडाउन बढ़ने से उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इससे अगस्त तक की महत्वपूर्ण परीक्षाएं तय समय पर नहीं हो पाएंगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए लंबी प्रतीक्षा करनी होगी। लॉकडाउन में सीमित कर्मचारियों में काम होना है। ऐसी स्थिति में आयोग सिर्फ सीधी भर्ती के तहत हुए इंटरव्यू का रिजल्ट ही जारी कर पाएगा। पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा सहित कई रिजल्ट विलंब से आएंगे।

लॉकडाउन-3 के कारण उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की खंड शिक्षाधिकारी 2019 प्री, कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग) परीक्षा 2019, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा 2019 व आरओ-एआरओ 2016 प्री परीक्षा स्थगित हो चुकी है। इधर, 16 मई को प्रस्तावित सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2018 का स्थगित होना तय है। आयोग जल्द उसकी घोषणा कर देगा।

वहीं, जून में सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) परीक्षा 2019, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2020 व सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) परीक्षा 2020 व उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (गैर तकनीकी) स्क्रीनिंग परीक्षा 2016 की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। फिर अगस्त में सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2019 की परीक्षा प्रस्तावित है।

लॉकडाउन-3 के कारण ये सारी परीक्षाएं तय समय पर नहीं हो पाएंगी। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को रुका काम पूरा करने के लिए उपयुक्त समय नहीं मिल पा रहा है। इससे परीक्षाओं व रिजल्टों का बोझ बढ़ता जा रहा है। अगर लॉकडाउन का चौथा चरण लागू हुआ तो आयोग का पूरा परीक्षा कैलेंडर गड़बड़ा जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com