Saturday - 13 January 2024 - 4:35 PM

इनको टीम इंडिया की भगवा जर्सी हलक से नहीं उतर रही है

स्पेशल डेस्क

विश्व कप में भारत का सफर शानदार चल रहा है। टीम इंडिया ने अभी तक कोई मुकाबला गवाया नहीं है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी आसानी धूल चटा दी है। अब विश्व कप में उसे मेजबान और मजबूत टीम इंग्लैंड से मुकाबला करना है। टीम इंडिया इस मुकाबले में नई जर्सी पहन कर उतरेंगी। दरअसल इस जर्सी का रंग भगवा है।

इस वजह से विवाद उत्पन्न हो गया है। भारतीय राजनीति में टीम इंडिया की इस जर्सी को विवाद देखा जा सकता है। कांग्रेस और कुछ अन्य दलों ने इस जर्सी को लेकर मोदी सरकार को रडार पर लिया है और जर्सी के रंग पर कड़ा विरोध जताया है। इन पार्टियों का साफ कहना है कि जर्सी का रंग भगवा जानबूझकर बदला गया ताकि मोदी सरकार को खुश किया जाये।

उधर भाजपा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कलर कॉम्बिनेशन उनकी तरफ से बीसीसीआई को भेजा गया था। इससे साफ पता लगा रहा राजनीतियों पार्टियों के आरोपों कोई खास दम नहीं है। भारत और इंग्लैंड के बीच 30 जून को बर्मिंघम में मैच होना है।

हालांकि सोशल मीडिया पर जर्सी के रंग को लेकर भी बहस देखी जा सकती है। उधर जर्सी के रंग को लेकर कई बाते सामने आ रही है लेकिन टीम इंडिया की जर्सी में ऑरेंज शैड की होगी ये तय हो चुका है।

ये है नियम : आईसीसी के अनुसार एक मुकाबले में दोनों टीमें एक ही रंग की जर्सी पहनकर मैच में नहीं उतर सकती है। इसलिए टीम इंडिया की जर्सी बदली गई है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश की हरी जर्सी को देखते हुए पीली जर्सी में मैदान पर उतरी थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com