Sunday - 7 January 2024 - 1:54 PM

कोवैक्सीन को जल्द मिलेगी WHO की मंजूरी!

जुबिली न्यूज डेस्क

भारतीय कंपनी भारत बोयोटेक के लिए अच्छी खबर है। डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट ने भारत बोयोटेक की कोरोना वैक्सीन को असरदार माना है और इसकी तारीफ की है।

भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी नहीं मिली है। फिलहाल डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक की तारीफ के बाद उम्मीद है कि इसे जल्द ही मंजूरी मिलेगी।

गुरुवार को डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के ट्रायल का आंकड़ा अच्छा लग रहा है। स्वामीनाथन ने कहा कि प्री-सबमिशन बैठक 23 जून को हुई थी और अब उसके ट्रायल के डेटा पैकेट को इक_ा किया जा रहा है।

सीएनबीसी-टीवी18 को दिए एक इंटरव्यू में डॉ. स्वामीनाथन ने कहा कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल का डेटा अच्छा है। उन्होंने वेरिएंट को भी देखा है। कुल मिलाकर इसकी प्रभावकारिता (इफिशिएंसी) काफी अधिक है। हालांकि, डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावशीलता कम है मगर फिर भी यह काफी अच्छा है। वैज्ञानिक ने आगे कहा कि कोवैक्सीन की सुरक्षा प्रोफाइल अब तक डब्ल्यूएचओ के मानकों को पूरा करती है।

स्वामीनाथन ने कहा कि हम उन सभी वैक्सीन पर कड़ी नजर रखते हैं, जिन्हें इमरजेंसी यूज लिस्टिंग मिली है। हम अधिक से अधिक डेटा की तलाश जारी रखते हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका को छोड़कर दुनिया के अधिकांश हिस्सों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है और मौतों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत में कम से कम 60-70 प्रतिशत आबादी के प्राथमिक टीकाकरण का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि भारत ब्रिटेन जैसे देशों से प्रेरणा ले सकता है, जो बूस्टर शॉट्स की योजना बना रहे हैं और उनसे सीख सकते हैं। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि डब्ल्यूएचओ जल्द ही बूस्टर शॉट्स की सिफारिश नहीं करेगा। प्राथमिक टीकाकरण के दायरे को व्यापक बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  सावधान! यूपी में मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मामले

यह भी पढ़ें :   आखिर एक ही मंत्री पद पर कैसे मान गए नीतीश कुमार

मालूम हो कि कोवैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल के नतीजे सामने आ चुके हैं। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने कहा कि उसने कोवैक्सीन के लिए फाइनल फेज- 3 के डेटा का विश्लेषण कर लिया है और उसकी कोवैक्सीन कोरोना के गंभीर मरीजों और डेल्टा वेरिएंट के मरीजों पर असरदार पाई गई है।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी को चैलेंज देने पर ओवैसी का यू-टर्न, बोले- बात पर्सनल…

यह भी पढ़ें :  नये मंत्रियों को मोदी का मंत्र, गैर-जरूरी बयानों से बचें

भारत बायोटेक द्वारा जारी ट्रायल के आंकड़ों के अनुसार फाइनल चरण के ट्रायल में देसी वैक्सीन कोवैक्सीन कोरोना के खिलाफ 77.8 फीसदी प्रभावी पाई गई है। वहीं, दुनिया भर में नया टेंशन देने वाले खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ यह टीका 65.2 प्रतिशत असरदार पाया गया है।

दरअसल, कोवैक्सीन को आईसीएमआर और भारत बायोटेक ने मिलकर विकसित किया है। अब तक इस वैक्सीन को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंसी यूज की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है, जिसकी वजह से कई देशों ने कोवैक्सीन लगवाने वाले लोगों के ट्रेवल की मंजूरी नहीं दी है।

इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने भारत बायोटेक को अपने कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल के लिये सूचीबद्ध कराने को लेकर और अधिक जानकारी देने को कहा था।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट में हुए बदलाव पर क्या बोले राहुल गांधी?

यह भी पढ़ें :  आर्थिक तंगी से जूझ रही इस एक्ट्रेस की मदद के लिए आगे आए रोहित शेट्टी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com