Tuesday - 9 January 2024 - 12:19 PM

यूपी में 816 लोग कोरोना संक्रमित, तबलीगी जमात से जुड़े ज्यादा केस

न्‍यूज डेस्‍क

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा कोविड-19 कोरोना बुलेटिन के मुताबिक यूपी के 48 जिलों में अब कोरोना ने पांव पसार लिए हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 89 नए मरीज सामने आए।

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से जुड़े तबलीगी जमातियों के संपर्क में रहे या इन्हें पनाह देने वाले मुरादाबाद के 11 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें पांच महिलाएं और आठ साल का एक बच्चा भी है।

गुरुवार रात इनकी जांच रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। संक्रमित पाए गए अधिकतर लोग पहले से हाई रिस्क एरिया घोषित गलशहीद और बरवलान आदि इलाकों के हैं। एक संक्रमित पीरगैब का रहने वाला है।

इसी के साथ अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 816 हो गया है। 816 कोरोना संक्रमितों में से 471 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं। वहीं, अब तक राज्य में 74 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक किए जा चुके हैं। इसके अलावा 8,738 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं।

ताजा बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आगरा में 18 पाए गए हैं। इसके अलावा लखनऊ में 25, गाजियाबाद में एक, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 12, कानपुर में चार, जौनपुर में एक, बागपत में एक, मेरठ में चार, फिरोजाबाद में दो, बिजनौर में चार, बदायूं में दो, उन्नाव में एक, कन्नौज में चार, संतकबीरनगर में एक तथा मैनपुरी में दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।

आगरा के दस, गाजियाबाद के सात, नोएडा के 25, लखनऊ के छह, कानपुर के एक, शामली के एक, पीलीभीत के दो, लखीमपुर खीरी के एक, मुरादाबाद के एक, बरेली के दो, हाथरस के चार और मेरठ के 14 मरीज अब तक इलाज के बाद ठीक हुए हैं।

वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर और लखनऊ में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं मुरादाबाद के दो तथा आगरा के पांच लोगों की भी कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव और इलाज में अब टेलीमेडिसिन की सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं। इस आशय का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की संख्या में इजाफा करते हुए बुधवार को तीन हजार सैंपल टेस्ट के लिए भेजे थे। 2615 सैंपलों की टेस्टिंग कर ली गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com