Sunday - 7 January 2024 - 1:13 PM

कोरोना Live : गुजरात सरकार को मिली प्लाज्मा थेरेपी की अनुमति

  • देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या 14378
  • अब तक 480 की मौत
  • 1991 कोरोना मरीज ठीक हुए
  • देश में अभी 11906 कोरोना के एक्टिव मरीज
  • 24 घंटे में मिले कोरोना के 991 नए केस, 43 लोगों की मौत
  • महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा 3200 के पार
  • लॉक डाउन 2.0 का आज चौथा दिन
  • 3 मई तक लॉक डाउन लागू

न्‍यूज डेस्‍क

देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या शनिवार सुबह 14 हजार के पार पहुंच गई। इसके अलावा अब तक 480 लोगों की मौत संक्रमण की चपेट में आने से हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शनिवार सुबह बढ़कर 14378 हो गई। वहीं, अब तक देश में 480 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1991 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में अभी 11906 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 991 नए केस सामने आए हैं, जबकि 43 लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है।

इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना पर मंत्रियों के समूह (GoM) के साथ बैठक की, जिसके बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि COVID-19 पर हमने लोगों की समस्याओं को कम करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत प्रदान करने में मंत्रालयों की अहम भूमिका हो सकती है।

विश्व के कई देश कोरोना वायरस को रोकने के लिए वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक किसी को सफलता नहीं मिली है। लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक करने के लिए प्लाज्मा चिकित्सा कारगर साबित हो सकती है, क्योंकि विश्व के कई देशों ने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कोरोना के मरीजों को बड़ी तादात में ठीक किया है। अब आईसीएमआर की ओर से गुजरात सरकार को भी प्लाज्मा थेरेपी की अनुमति मिल गई है।

देश के 8 लाख से ज्यादा केमिस्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले AIOCD ने ऐसी 55 दवाओं की एक लिस्ट बनाई है, जिसमें एंटीबायोटिक्स, नेबुलाइजर और कार्डियक मेडिसिन शामिल हैं। ये दवाएं ICU में भर्ती COVID-19 के मरीजों लिए कारगर साबित हो सकती हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार ने अलग-अलग राज्यों को 4 लाख से ज्यादा पीपीई किट्स और 4.29 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स की आपूर्ति की है।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना के 227 मामले सामने आए हैं। इनमें से 88 ठीक हो गए हैं, जबकि 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

मेघालय में शनिवार को कोरोना के 2 और पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। दोनों मामले पहले मरीज़ के घर से हैं, एक उनके परिवार का सदस्य है और दूसरा घर का हेल्पर है।

उत्तराखंड के हरिद्वार में कोरोना के 2 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1355 पहुंच गई है। वहीं, मध्य प्रदेश में अब तक 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में अब तक कोरोना के 371 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 92 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 12 घंटे में COVID-19 के पॉजिटिव मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में शुक्रवार शाम से अब तक 176 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,275 पहुंच गया है। गुजरात में पिछले 12 घंटों में दर्ज 176 नए पॉजिटिव मामलों में से अकेले अहमदाबाद में 143 केस सामने आए हैं। राज्य में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 48 लोगों की जान जा चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com