Sunday - 7 January 2024 - 5:18 AM

दुनिया भर में ढाई लाख लोगों ने कोरोना से गंवाई जान

न्यूज़ डेस्क

संयुक्त राज्य अमरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किये आकड़ों के अनुसार, अब तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से 250,134 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा मरने वालों का आंकड़ा अमरिका का है। यहां 68,900 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है।

अमरीका

पूरी दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या अमरिका में सबसे ज्यादा है। अब तक अमेरिका में 12 लाख से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 68,900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें न्यूयॉर्क में आंकड़े सबसे ज्यादा है। इस मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि मरने वालों की संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है।

सोमवार को भी यहां संक्रमण के 25,000 नए मामले सामने आए जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 12,12,700 से भी ज्यादा हो गए। बीते 24 घंटे में यहां 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी। अमेरिका में अभी भी 9,55,000 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं।

ब्रिटेन

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 315 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28,446 हो गई। सामने आये आंकड़ों से ये पता चल रहा है कि ब्रिटेन में मृतकों की संख्या इटली के करीब पहुंच गई है। जोकि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है. अब तक इटली में 28 हजार 710 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

वहीं, इस मामले में ब्रिटेन के अधिकारियों का कहना है कि यह देखना बिल्कुल तर्कसंगत होगा कि अगले चरण में अलग-अलग आयु समूह के लोगों के ऊपर पाबंदियों का असर क्या हो सकता है। उन्होंने पहले से ही सत्तर साल के उम्र के अधिक लोगों के लिए खास ध्यान रखने की बात कही है साथ ही कम से कम लोगों के संपर्क में आने को कहा गया है।

ऑस्ट्रिया

खबरों के अनुसार ऑस्ट्रिया में अप्रैल के महीने में रिकॉर्ड बेरोजगारी दर दर्ज की गई है। आकड़ों के अनुसार 5,71,477 लोग यहाँ बेरोजगार हुए हैं जो आबादी का 12.8 फीसदी है। यह पिछले साल के इस महीने की तुलना में 2,10,000 अधिक है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अब तक यहां 15,621 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जबकि 600 लोगों की मौत हो चुकी है। यहाँ अप्रैल के मध्य से ही पाबंदियों में छूट देते हुए कुछ दुकानों को खोलने की इजाज़त दी गई थी।

फिनलैंड

फिनलैंड सरकार ने 21 जून से रेस्त्रां और लाइब्रेरी जैसी सार्वजनिक जगहें लोगों के लिए खोलने का फैसला किया है। सरकार ने सोमवार को कहा कि पब्लिक मीटिंग पर लगी पाबंदियों में भी ढील दी जाएगी साथ ही अब 10 की बजाय ऐसी मीटिंगों में 50 लोग तक एकत्र हो सकते हैं।

फ्रांस

फ्रांस सरकार ने 11 मई से पाबंदियों में छूट देने जा रही है लेकिन धार्मिक जलसों पर 2 जून तक प्रतिबंध लगा रहेगा। हालांकि ऐसे में अगर लॉकडाउन में मिली छूट के नतीजे के फलस्वरूप संक्रमण के मामलों में अधिक वृद्धि नहीं होती है तो फ्रांस इस समय सीमा से पहले ही धार्मिक आयोजनों में छूट दे सकता है।

बीते 24 घंटे में फ्रांस में कोरोना के संक्रमण की वजह से यहां 306 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में मौत का आंकड़ा 25 हजार से जायदा पहुंच गया है।

तुर्की

तुर्की के राष्ट्रपति रिचैप तैय्यप अर्दोआन ने मई के मध्य में लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट देने की बात कही है। इसके तहत कुछ दुकानों, हेयर सैलून और मार्केटिंग सेंटर 11 मई को खोले जाएंगे। जबकि युनिवर्सिटीज़ 15 जून तक बंद रहेंगी।

इसके अलावा 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 10 मई के बाद कुछ घंटों के लिए ‘पैदल कुछ दूर तक’ चहल-कदमी करने की इजाज़त होगी। यही नियम बच्चों के ऊपर भी लागू होगा। तुर्की के 31 शहरों में पिछले कुछ हफ्तों से कर्फ़्यू लगा हुआ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com