Saturday - 6 January 2024 - 4:13 PM

देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 39,980

  • देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 39,980 
  • भारत में कोरोना से अब तक गई 1301 लोगों की जान

न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 39,980 मामलें सामने आ चुके हैं। जबकि 1301  लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स आज भारतीय सेना सलाम करेगी।

लद्दाख में 18 नए केस, मरीजों की संख्या पहुंची 41

लद्दाख में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं। चुचोट गांव जहां मार्च के महीने में कोरोना का पहला मामला सामने आया था, वहां 18 नए केस मिले हैं। जिसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 41 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 83 मौतें

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2644 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 मौतों की पुष्टि हुई है।

मातोश्री में तीन पुलिसकर्मी संक्रमित

जाहिर है कि कोरोना से देश में सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है।यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 12296 पहुंच गई है साथ ही 521 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मुंबई में मिल रहे हैं यहां मरीजों की संख्या 8351 तक पहुंच गई है वहीं 322 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में तैनात तीन पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गये है।जबकि सीएम आवास वर्षा में भी तैनात दो महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। धारावी में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ रही हैं।

तीनों सेनाएं करेंगी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

कोरोना के खिलाफ देश एक बड़ी जंग लड़ रहा है। इस जंग में डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी सिपाही बनकर मैदान में दिन रात डटे हुए हैं। इन्ही कर्मवीरों को आज भारतीय सेना सलाम करने जा रही है। उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक सेना का जय हिंद देखने को मिलेगा। इसके लिए अस्पतालों के बाहर आर्मी बैंड की धुन बजेगी और हेलिकॉप्टरों से फूल बरसाए जाएंगे।

कानपुर में 11 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 11 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।एसएसपी पीआरओ और महिला एलआईयू इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इंस्पेक्टर की पत्नी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही सिपाही की तीन साल की बेटी भी कोरोना से संक्रमित है।कानपुर में अब तक कुल 24 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com