Sunday - 7 January 2024 - 5:44 AM

कोरोना वायरस : अब शेयर बाजार हुआ धड़ाम

न्यूज डेस्क

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस दिन पर दिन पूरी दुनिया में अपने पैर पसारते जा रहा है। कोरोना का प्रकोप रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। अब तक यह 40 से ज्यादा देशों में फ़ैल चुका हैं। वहीं बीते दिन चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 433 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि पूरे देश में करीब 78824 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं, दूसरी तरफ शेयर बाजार में भी कोरोना ने अपना कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस से इंटरनेशनल शेयर बाजार धडाम हो चुका है। डाउ जोंस में शुक्रवार को कोहराम मच गया। इसमें 1200 अंकों की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। विदेशी बाजारों में मची इस खलबली का असर भारत में भी दिखा। सेंसेक्स 1 हजार नीचे गिर गया।

भारत सरकार ने उठाया ये कदम

कोरोना वायरस के दिन पर दिन बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया हैं। एक न्यूज़ एजेंसी ने गृह मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

दो हजार से ज्यादा मामले दक्षिण कोरिया में

वहीं, कोरोना से दक्षिण कोरिया में एक दिन में रिकॉर्ड 505 नए मामलों की पुष्टि हुई है। यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो हजार से अधिक हो गई है। इस कोरियाई देश में 20 जनवरी को पहला मामला सामने आने के बाद अब तक 13 पीडि़तों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने अपना सालाना होने वाला सैन्य अभ्यास को टाल दिया है। एक अमेरिकी और 22 कोरियाई सैनिक भी वायरस की चपेट में आ गए हैं।

जापान ने की सभी स्कूल बंद करने की अपील

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दो मार्च से कुछ हफ्तों के लिए देशभर के सभी स्कूलों को बंद करने की अपील की। अभी तक जापान में करीब 200 मामले सामने आए हैं इसमें तीन की मौत हो चुकी है।

ईरान में 26 की गई जान

इसके अलावा ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। संक्रमित लोगों का आंकड़ा 245 हो गया है। ईरान के पड़ोसी देशों ने अपने यहां सतर्कता बढ़ा दी है। इराक ने छह मामले सामने आने के बाद स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कैफे, सिनेमा और अन्य सार्वजनिक स्थल को सात मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com