Saturday - 6 January 2024 - 9:24 AM

Corona Update : 9 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना मामलें अब तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना आ रहे मामलें नए नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में कोरोना के 28 हजार 498 नए मामलें सामने आये हैं और 553 मरीजों की जान गई है। इसके बाद कोरोना के कुल मामले 9 लाख 6 हजार 752 हो गए हैं। जबकि 23 हजार 727 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के अनुसार, देश में अब कोरोना के 3 लाख 11 हजार 565 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 17 हजार 989 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इससे ये आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 71 हजार 459 पर पहुंच गया हैं।

यहां आये इतने मामलें

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 6,498 सामने आये जबकि तमिलनाडु में 4,328 ने मामलें सामने आये हैं। कर्नाटक में 2,738, आंध्र प्रदेश में 1,935, उत्तर प्रदेश में 1,654, तेलंगाना में 1,550, पश्चिम बंगाल में 1,435, असम में 1001, बिहार में 1,116 लोग संक्रमित मिले।

डब्ल्यूएचओ ने जारी की चेतावनी

डब्ल्यूएचओ मुख्यालय में एक वर्चुअल ब्रीफिंग के दौरान महानिदेशक टेडरोस एडहानोम गेब्रेयेसुस ने कहा, “मुझे बिना लाग-लपेट कहने दें, बहुत सारे देश गलत दिशा में जा रहे हैं, वायरस सार्वजनिक जीवन का दुश्मन नंबर एक बना हुआ है।”

उन्होंने कहा कि यदि सभी देश बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल सावधानियों का पालन नहीं करते हैं तो तेजी से फैलती कोरोना वायरस महामारी के दिन पर दिन और भी बदतर होते जाने की संभावना है।

कई राज्यों में लगेगा लॉकडाउन

देश के कई राज्यों में एक बार फिर से लॉकडाउन का दौर शुरू हो रहा है। देश के कई शहरों में आज से एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, ग्वालियर, बेंग्लुरु, दक्षिण कर्नाटक, महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ सहित कई राज्यों में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू किया जा रहा है।

बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक हो गई है. राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 17,421 से भी ज्‍यादा हो गई है।हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्‍य सरकार लॉकडाउन पर विचार कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com