Saturday - 13 January 2024 - 4:51 PM

Corona Update: दैनिक मामलों में दूसरे पायदान पर पहुंचा भारत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने पिछले साल के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना के 1,03,844 नए मामले सामने आए हैं, जो अबतक आये मामलों का रिकॉर्ड है। इसके बाद ये संख्या बढ़कर एक करोड़, 25 लाख, 89 हजार, 067 पहुंच गई है। जबकि 477 लोगों को कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मामलों की संख्या में बीते दिन 50 हजार से ज्यादा की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई जिसके बाद अब देश में 7,41,830 सक्रीय मामले हैं। वहीं बीते दिन हुई मौतों के बाद ये आंकड़ा बढ़कर 1,65,101 पहुंच गया है। वहीं इस दौरान 52,847 लोग इस संक्रमण से उबर गए।

दैनिक मामलों में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत

बीते दिन सामने आये मामले के बाद भारत अब अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश बन गया है जहां पर कोरोना के एक दिन में एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले देश में इससे पहले कोरोना के सबसे ज्‍यादा केस 17 सितंबर को आए थे। उस समय एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 98,795 लाख दर्ज किया गया था।

दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की शुरुआत 52 दिन पहले हो गई थी। इसके बाद पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना ज्‍यादा संक्रमक दिखाई दे रहा है। इस स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है क‍ि पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना की रफ्तार 7 गुना ज्‍यादा है। साथ ही साप्ताहिक मौतों के आंकड़ों में भी करीब 59 फीसदी का उछाल आया है।

महाराष्‍ट्र में कोरोना की स्थिति सबसे ज्‍यादा खराब

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है।बीते दिन यहां 57,074 से ज्यादा नए मामले सामने आए जो कि अभी तक एक दिन सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 30 लाख 10 हजार 597 हो गई।

वहीं 222 मरीजों की संक्रमण से मौत हो हुई है। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 55 हजार 878 हो गई। हालांकि, बीते दिन 27 हजार 508 लोग रविवार को ठीक भी हुए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com