जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना के सामने आ रहे नए मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे है । स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 93 हजार 249 नए मामले सामने आये हैं ।
इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 हो गई है । जबकि बीते दिन 513 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है । बीते दिन सामने आये मामले इस साल के अभी तक रिकॉर्ड मामले हैं ।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । ये संख्या अब बढ़कर 6 लाख 91 हजार 597 पहुंच गई है । वहीं पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में ये संख्या बढ़कर अब 1 लाख 64 हजार 623 हो गई है । जबकि पिछले 24 घंटों में 60,048 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं, इसी के साथ ये आंकड़ा बढ़कर 1,16,29,289 तक पहुंच गया है।

आईसीएमआर के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,66,716 कोरोना जांच की गई है । साथ ही देश में टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है, इसके तहत 45 साल से ऊपर वालों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। देश में अब तक 7,59,79,651 लोगों को टीकाकरण लग चुका है ।
कोरोना से महाराष्ट्र के हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही हैं । यहां बीते दिन 49,447 नए मामले सामने आये जो अभी तक एक दिन सामने आये सर्वाधिक मामले हैं । इसके बाद ये संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 मरीजों की मौत हुई है । इसके बाद ये संख्या 55,656 हो गई । मुंबई शहर में कोविड-19 के 9,108 नए मामले सामने आए जो एक दिन में सर्वाधिक है ।
ये भी पढ़े : अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, हुए होम क्वारनटीन
ये भी पढ़े : उपभोक्तावादी दैत्य की नकेल कसने के लिए सामने आ रहा है सनातनी धर्म
दिल्ली में बीते दो दिनों से कोरोना वायरस के 3500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं । इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गई । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते दिन यहां 3567 नए मामलों सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,72,381 हो गई है । वहीं 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या11,060 हो गई । लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से संक्रमण दर बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गई है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					