Saturday - 6 January 2024 - 5:05 AM

Corona Update : पिछले 24 घंटे में देश में सामने आये रिकॉर्ड मामलें

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना दिन पर दिन अपना आतंक बढ़ाता जा रहा है।यहां पिछले दो दिनों से आ रहे मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई से भी ज्यादा मामले रोजाना बढ़ते देखे जा रहे हैं।

पिछले दो दिन से आये मामलो ने महाराष्ट्र और तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया है। यहां बुधवार को 3788 मामलें सामने आये हैं।इससे आंकड़ों की संख्या 70 हजार को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में सामने आये मामलों ने मुंबई को पीछे छोड़ दिया है। यहां पिछले 24 घंटों में 66 लोगों की मौत हुई है जबकि मायानगरी में ये आंकड़ा 38 पर जा पहुंचा है।

सामने आये रिकॉर्ड मामलें 

जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 16, हजार 922 मामलें सामने आये हैं जोकि अभी तक के मामलों में सबसे अधिक दर्ज किये हैं जबकि 424 लोगों की मौत हो गयी है। इससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 73 हजार 985 पहुंच गया है. वही 14 हजार 894लोगों की मौत हो गई है।

 

राहत की खबर ये है कि पिछले 24 घंटों में देश में 13 हजार 089 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इससे ये संख्या बढ़कर 2 लाख 71 हजार, 688 पहुंच गया है। वहीं, देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 86 हजार 335 है।

इतने लोगों की हो चुकी जांच

देश में कोविड-19 के संक्रमण के बाद से 73.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी है।बीते मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 2.5 लाख जांच की गयी। आईसीएमआर के अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने देश में कोविड-19 की जांच के लिए अब तक 1,000 प्रयोगशालाओं को अनुमति दी है।

जबकि आगे प्रतिदिन तीन लाख नमूनों की जांच हो सकती है। आईसीएमआर ने बताया, ’23 जून तक कुल 73,52,911 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,15,195 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।’ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को की गई 2,15,195 नमूनों की जांच में से 1,71,587 नमूनों की जांच सरकारी प्रयोगशालाओं में की गई जबकि 43,608 की जांच निजी प्रयोगशालाओं में की गई।

जांच के लिए कुल 1,000 प्रयोगशाला में 730 सरकारी हैं और 270 निजी क्षेत्र की हैं । इसमें आरटी-पीसीआर लैब (557), ट्रूनेट लैब (363) और सीबीएनएएटी लैब (80) भी शामिल हैं ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com