न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कोरोना वायरस से एक ओर दुनियाभर में खौफ बना हुआ है। वहीं भारत में एक गांव ऐसा भी ही जिसका नाम ‘कोरोना’ है। यह गांव उत्तर प्रदेश के सीतापुर में है। कोरोना गांव के लोग वायरस से बचाव भी कर रहे हैं भेदभाव का सामना भी।
यूं तो गांव का नाम कोरौना जिसे इस समय कोरोना ही पुकारा जा रहा है। गांव वालों का कहना है कि जब से कोरोनावायरस फैला है लोग हम लोगों से भेदभाव कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: लॉकडाउन से हो रहा है मानसिक तनाव तो इन तरीकों से करें मन को शांत

गांव के निवासी राजत के मुताबिक, किसी को यह बताते हैं कि हम कोरोना गांव से हैं तो वे हमसे दूरी बनो लगते हैं। वो ये नहीं समझते की कोरोना हमारा गांव है, यह कोई इंसान नहीं है जो कोरोना वायरस से संक्रमित है। एजेंसी ने गांव की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं।
ये भी पढ़े: कोरोना LIVE : संक्रमित लोगों का आंकड़ा पहुंचा 1109

तस्वीरों के मुताबिक गांव में दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा है। सोशल मीडिया पर लोग इस गांव को तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि पंचायत में गांव का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव रखना चाहिए। वही कुछ यूजर, मुख्यमंत्री योगी से इस गांव का नाम बदलने की गुजारिश भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: कहानी : जनता कर्फ़्यू 2
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
