Tuesday - 16 January 2024 - 10:54 PM

कोरोना : बिहार सरकार के मुख्य सचिव का निधन

जुबिली न्यूज डेस्क

पूरे देश में कोरोना का तांडव जारी है। यह गरीब-अमीर किसी को नहीं बख्स रहा। कोरोना की वजह से देश की कई जानी-मानी शख्सियतों की मौत हो चुकी है। इस बीच कोरोना की वजह से बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया है।

अरूण कुमार कोरोना से संक्रमित थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी का भी कोरोना से निधन हो गया था।

1985 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अरुण कुमार सिंह मुख्य सचिव से पहले बिहार के विकास आयुक्त का पदभार संभाल रहे थे। उन्हें इसी साल मुख्य सचिव बनाया गया था।

ये भी पढ़े:  कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च

ये भी पढ़े:  बिहार में भी बरप रहा कोरोना का कहर

जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहीं शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

कैबिनेट बैठक के दौरान जब मुख्य सचिव अरूण के निधन की खबर मिली तो मुख्यमंत्री समेत सभी कैबिनेट सहयोगियों ने शोक व्यक्त किया।

ये भी पढ़े:  कोर्ट का केंद्र से सवाल- एमपी को मांग से ज्यादा ऑक्सीजन, दिल्ली को कम क्यों? 

ये भी पढ़े:  होम आइसोलेशन में डॉ. सोनिया नित्यानंद, बन गयी लोहिया संस्थान की निदेशक

मालूम हो बिहार में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। कोरोना की वजह से बिहार के कई अधिकारियों की मौत हो चुकी है। लगभग एक हफ्ते पहले ही स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी की मौत हो गई थी।

इससे पहले बिहार के दो आईएएस अफसरों की कोरोना से मौत हो गई थी। मंगलवार को 59 साल के आईएएस विजय रंजन का कोरोना की वजह से निधन हो गया था। उन्हें चार दिन पहले पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। वह पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा वैशाली के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ललन कुमार राय (62) का भी कोरोना की वजह से निधन हो गया था।

ये भी पढ़े:तब सड़कों पर पैदल चलते मजदूर थे, अब तामीर होती कब्रे और जलती चिताएं 

ये भी पढ़े: फेसबुक ने #ResignModi को किया ब्लॉक, हल्ला मचा तो मानी गलती और कहा- सरकार…

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com