Sunday - 7 January 2024 - 6:27 AM

कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में 2000 मौतें

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत में कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण के आंकड़े बढऩे के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ रहा है।

पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना संक्रमण के करीब तीन लाख मामले सामने आए हैं तो वहीं इसकी वजह से 2000 मौतें भी हुई हैं। पहली बार भारत में एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

वर्ल्डोमीटर के अनुसार मंगलवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में 2020 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की मौत की सर्वाधिक संख्या है।

ये भी पढ़े: 11 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीन की 44 लाख डोज हो गई खराब

ये भी पढ़े: देश में एक महीने का लॉकडाउन लगा तो GDP को होगा ये नुकसान 

आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में मंगलवार को 2,94,115 कोरोना वायरस के नए संक्रमित मिले। यह देश में एक दिन में मिल कुल नए संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है।

पिछले पांच दिनों से लगातार कोरोना से रिकॉर्ड तोड़ मौतें दर्ज की जा रही हैं। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है।

कोरोना महामारी से मरने वाले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,82,570 हो गई है, जबकि अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,56,09,004 है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,50,119 पर पहुंच गई। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 13.8 फीसदी है।

ठीक होने की दर घटकर 85 फीसदी हुई

कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 85 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,32,69,863 हो गई है। कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है, लेकिन महाराष्ट्र में यह दर 1.5 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 1.6 फीसदी है।

77 प्रतिशत मौतें केवल आठ प्रदेशों में

भारत में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 519 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 277, छत्तीसगढ़ में 191, यूपी में 162, गुजरात 121, कर्नाटक में 149, पंजाब में 60 और मध्य प्रदेश में 77 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 1556 मौतें हुईं जो कुल 2020 मौतों का 77.02 फीसदी है।

60 फीसदी नए संक्रमित केवल छह राज्यों में

महाराष्ट्र में सर्वाधिक 62,097 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 29574, दिल्ली में 28395, कर्नाटक में 21794, केरल में 19577 और छत्तीसगढ़ में 15625 नए कोरोना मरीज मिले।

ये भी पढ़े: UP में कोरोना ऐसे हुआ और खतरनाक, दूसरी लहर के देखें आंकड़े

ये भी पढ़े: लॉकडाउन को लेकर SC से योगी सरकार को बड़ी राहत, HC के फैसले पर लगाई रोक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com