Friday - 5 January 2024 - 12:29 PM

Cooch Behar Trophy : ऐसे पंहुचा UP सेमीफाइनल में

लखनऊ। केरल में कृष्णनगरी क्रिकेट मैदान में कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 के तहत मंगलवार को उत्तर प्रदेश और केरल के बीच मैच खेला गया। केरल की खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।

टॉस हारने के बाद उत्तर प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगा दिया। उत्तर प्रदेश की टीम ने 452 रन का बड़ा स्कोर बनाकर केरल की मुश्किल में डाल दिया।

उत्तर प्रदेश की तरफ से काव्या तेवतिया ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 179 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए जबकि भाव्या गोयल ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए शानदार 107 रन की पारी खेली।

हालांकि इसके जवाब में केरल की टीम ने भी जोरदार जवाब दिया और 402 रन बनाया लेकिन वो पहली पारी में बढ़त हासिल नहीं कर सके।

KAVYA AND BHAVYA

इसका नतीजा ये हुआ कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिए सेमीफाइनल का रास्ता खुल गया। उत्तर प्रदेश की टीम को पहली पारी के आधार पर 50 रन की अहम बढ़त मिल गई और इसी आधार पर टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। उत्तर प्रदेश की तरफ से आदित्या ने चार और शुभम ने तीन सफलता हासिल की।

इसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 250 रन का स्कोर बनाया। चार दिन के खेल बगैर हार और जीत के समाप्त हो गया लेकिन पहली पारी में यूपी ने बढ़त हासिल की थी इस वजह से उसको सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com