Sunday - 14 January 2024 - 6:12 PM

सलमान खुर्शीद की किताब पर नहीं थम रहा विवाद, अब घर पर आगजनी-पथराव

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की हालिया प्रकाशित किताब पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस किताब को लेकर उनके खिलाफ जयपुर कोतवाली पुलिस थाने में केस दायर किया गया।

वकील भरत शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि सलमान खुर्शीद की किताब धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है। उधर उनकी किताब को लगातार लोगें में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर पर आगजनी और पत्थरबाजी की बात सामने आ रही है। घर पर आगजनी और पत्थरबाजी को लेकर कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर साझा की है।

हालांकि इस हमले के पीछे कौन लोग है, इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई। इस पूरे मामले पर सलमान खुर्शीद ने चुप्पी तोड़ी है और फेसबुक आकर बयान दिया है।

यह भी पढ़ें :  प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर के हालात चिंताजनक

यह भी पढ़ें :  मोदी की 4 घंटे की रैली के लिए 23 करोड़ रुपये खर्च करेगी एमपी सरकार

फेसबुक पर घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा, क्या मैं अभी भी गलत हूं? क्या ये हिंदुत्व हो सकता है?सलमान खुर्शीद की हलिया प्रकाशित किताब, ‘सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’  को लेकर देश में कई जगहों पर विवाद हो चुका है।

धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत

अधिवक्ता शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहाकि एक अखबार के जरिए उन्हें यह जानकारी मिली कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम से की थी।

यह भी पढ़ें : One Day Trophy में Lucknow के 5 स्टार छा जाने को हैं तैयार

यह भी पढ़ें :  महंत आनंद गिरी की आवाज़ का सैम्पल लेगी सीबीआई 

उन्होंने कहा, इस तरह की तुलना आपत्तिजनक है। इससे मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसी वजह से मैंने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर की मांग की है।

मुंबई और दिल्ली में भी केस

इससे पहले गुरुवार को बीजेपी नेता राम कदम ने भी इस किताब को लेकर सलमान खुर्शीद और कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के कमेंट को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

यह शिकायत मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। राम कदम ने कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

इसके अलावा दिल्ली के दो वकीलों ने भी दिल्ली पुलिस में खुर्शीद के खिलाफ हिंदुत्व की आतंकवाद से तुलना पर शिकायत दर्ज कराई है।

पिछले हफ्ते आई थी किताब

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद बुधवार से अपनी नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’  को लेकर विवादों के घेरे में हैं।

यह भी पढ़ें :  दुनिया के सबसे प्रदूषित 10 जगहों में शामिल है भारत के ये 3 शहर

दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकवाद से की है। अयोध्या पर फैसले को लेकर खुर्शीद की यह नई किताब पिछले हफ्ते लांच हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com