Friday - 5 January 2024 - 4:29 PM

कांग्रेस का BJP से सवाल-क्या चुनाव में जीत जेब पर डाका डालने का लाइसेंस देती है ?

  • मंहगाई के ख़िलाफ़ कांग्रेस का राजभवन मार्च कल 
  •  कांग्रेस चला रही है ‘‘महंगाई मुक्त भारत अभियान 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बढ़ती मंहगाई को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या चुनाव की जीत आम आदमी की जेब पर डाका डालने का लाइसेंस देती है। क्या ₹160321करोड़ रुपया हर नागरिक को इस पर वर्ष अधिक देना होगा। ये मोदी का तोहफ़ा है।

गौरव भल्ला ने कहा कि किसान आंदोलन की वजह से पोटाश यूरिया का बैग 21 पेसेंट वृद्धि की गई है। जो 50 किलो यूरिया का बैग 1200 का मिलता था अब 1300 मिल राह है।

पहले गुड मॉर्निंग मैसेज मिलता था अब व्हाट्सएप मैसेज मिलता पेट्रोल डीज़ल 80 पैसे की वृद्धि हो गई। 14700 करोड अधिक रुपए डीजल में चुकाना होगा। देश में 26 करोड़ परिवार रहते हैं पिछले 8 सालों में हर हिंदुस्तान के परिवार ने 100000 रुपए फ्यूल टैक्स के नाम से दिया है।

भाजपा को जेब पर डाका डालने की इजाजत नहीं

बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा को विधानसभा चुनाव में मिली जीत उसे जनता की जेब पर डाका डालने की इजाजत नहीं देती है।

सात अप्रैल को कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल के दाम चुनाव के कारण स्थिर रहे लेकिन उसके बाद से अब तक इनमें लगभग 10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। महंगाई के विरोध में कांग्रेस सात अप्रैल को लखनऊ में प्रदर्शन करेगी।

वही पार्टी प्रवक्ता पंकज तिवारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश व देश में महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है पर सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसे में जनहित के मुद्दे को सरकार तक पहुंचाना और उसकी तकलीफ़ों को सरकार को अहसास कराना कांग्रेस पार्टी अपना नैतिक कर्तव्य समझती है।

कांग्रेस पूरे देश में हफ्ते भर से महंगाई मुक्त भारत अभियान चला रही है जिसके तहत ब्लाक से लेकर ज़िला स्तर तक धरना प्रदर्शन आयोजित किए जा चुके हैं। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी 7 अप्रैल को राजभवन तक पैदल मार्च करके महंगाई के ख़िलाफ़ अपना आक्रोश व्यक्त करेगी।

उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस विधानमंडल दल नेता श्रीमती अराधना मिश्र मोना, विधायक श्री वीरेन्द्र चौधरी समेत उत्तर प्रदेश कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, जिला से लेकर ब्लाक कमेटियों तक के पदाधिकारी और अन्य तमाम नेतागण शामिल होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com