Sunday - 7 January 2024 - 1:45 PM

कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ डीके शिवकुमार को पुलिस क्यों बोली ‘नो एंट्री’

न्यूज डेस्क

कर्नाटक में सियासी संकट गहराता जा रहा है। कांग्रेस के बागी विधायक किसी की सुनने को तैयार नहीं है। हालांकि अब कांग्रेस इन विधायकों के प्रति सख्ती के मूड में आ गई है, लेकिन पार्टी एक मौका और दे रही है।

कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ डीके शिवकुमार विधायकों को मनाने के लिए मुबंई के उस होटल पहुंचे, जहां कांग्रेस के 10 विधायक रुके हैं। लेकिन शिवकुमार को होटेल के अंदर जाने से रोक दिया गया है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि शिवकुमार को कांग्रेस विधायकों से मिलने नहीं दिया जाएगा जबकि शिवकुमार ने कहा है कि उन्होंने होटेल में कमरा बुक किया है।

पुलिस द्वारा डीके शिवकुमार को रोके जाने की चर्चा चारों ओर हो रही है। सवाल उठ रहा है कि किससे इशारे पर पुलिस कांग्रेस विधायकों से मिलने से रोक रही है। हालांकि शिवकुमार ने कहा कि उनका अपने मित्रों के छोटा सा मतभेद है जिसे बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा। शिवकुमार ने कहा कि किसी को भी धमकी देने का सवाल ही नहीं है।

डीके शिवकुमार के साथ जेडीएस विधायक शिवलिंगे गौड़ा और कुछ अन्य कांग्रेस के नेता हैं। ये लोग जैसे होटल पहुंचे होटेल के बाहर बीजेपी और जेडीएस नेता नारायण गौड़ा के समर्थक नारेबाजी करने लगे।

तनाव को देखते हुए होटेल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस शिवकुमार को होटेल के गेट से दूर ले गई है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और जेडीएस के इस दांव की काट के लिए बीजेपी नेता पूर्व डेप्युटी सीएम आर अशोक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केजी बोपैया भी मुंबई पहुंच गए हैं। बीजेपी के ये दोनों नेता इन विधायकों को लेकर बेंगलुरु आ रहे हैं।

बागी विधायकों ने बताया खतरा

इस बीच कांग्रेस और जेडीएस नेताओं के आने की खबर पाकर इन बागी विधायकों ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को चि_ी लिखकर खुद को खतरा जताया था। विधायकों की अपील पर होटेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जिस होटल में ये बागी विधायक ठहरे हुए हैं, वहां पर महाराष्ट्र राज्य रिजर्व पुलिस बल और दंगा निरोधक पुलिस तैनात कीी गई है।

विधायकों ने क्या लिखा है पत्र में

10 विधायकों के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में लिखा गया है, ‘हम कर्नाटक विधानसभा के चुने हुए विधायक हैं और पवई के होटेल रेनिसैंस में रुके हुए हैं। हमने सुना है कि कुमारस्वामी, डीके शिवकुमार और अन्य नेता होटेल में आने वाले हैं। हम इससे डरे हुए हैं और हम उनसे मिलना नहीं चाहते हैं। कृपया इस मामले में हमारी मदद करें और उन्हें होटेल परिसर में ना घुसने दें।’

इस बीच मुंबई पुलिस ने कहा है कि डीके शिवकुमार को होटल में वहां नहीं जाने दिया जाएगा जहां पर 10 विधायक ठहरे हुए हैं। उन्हें होटल के गेट के पहले नहीं रोका जाएगा। उधर, डीके शिवकुमार ने कहा है कि मुंबई पुलिस या किसी और को तैनात करने दीजिए। उन्हें अपना काम करने दीजिए। हम अपने मित्रों से मिलने आए हैं। हम राजनीति में साथ पैदा हुए हैं। हम राजनीति में साथ मरेंगे। वे हमारे पार्टी कार्यकर्ता हैं। हम उनसे मिलने आए हैं।

राज्यपाल से मिलेगी बीजेपी, प्रदर्शन की तैयारी

बागी विधायकों और मंत्रियों के इस्तीफे के बाद संकट में पहुंची कुमारस्वामी सरकार को और मुश्किल में डालने के लिए बीजेपी बुधवार से विरोध प्रदर्शन की तैयारी में है। कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग कर रही बीजेपी ने कहा है कि वह बुधवार सुबह विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेगी और दोपहर 1 बजे इस मामले को लेकर राज्यपाल से भी मिलेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com