Sunday - 7 January 2024 - 1:23 PM

कांग्रेस को इंडिया गठबंधन में इंटरेस्ट नहीं, जानें सीएम नीतीश ने ऐसा क्यों कहा

जुबिली न्यूज डेस्क 

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम नीतीश ने पटना में गुरुवार को कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी को विपक्षी एकता से कोई मतलब नहीं है। आजकल ‘इंडिया’ को लेकर कोई काम नहीं हो रहा है। हम सबको एकसाथ लेकर चलते हैं। कांग्रेस 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में व्यस्त है। कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन पर कतई ध्यान नहीं दे रही है।’

कांग्रेस को इंडिया गठबंधन में इंटरेस्ट नहीं

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन बन गया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को इंडिया गठबंधन में ज़्यादा इंटरेस्ट नहीं है। अभी पांच राज्यों में चुनाव है। कांग्रेस पार्टी का पूरा ध्यान उसी पर है। अभी गठबंधन को लेकर आगे की कोई चर्चा नहीं हो रही है। चुनाव के बाद सबको फिर से बुलाया जाएगा।

बीजेपी पर भी नीतीश ने साधा निशाना

मीडिया के बात करते हुए नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार को आज़ादी से मतलब नहीं है। बापू को बीजेपी वाले भुलवाना चाह रहे हैं। ये लोग देश का इतिहास बदलना चाह रहे हैं।

ये भी पढ़ें-COP 28 से पहले 46 मिलियन हेल्थ प्रोफेशनल्स ने फ़ोसिल फ्यूल के खिलाफ़ उठाई आवाज़

बिहार में हम लोग एक साथ 6 पार्टी

बिहार के सीएम ने कहा कि मीडिया वालों के हम प्रशंसक हैं। मीडिया के लोगों का हम अभिनंदन करते हैं। आपलोगों को बर्बाद और कंट्रोल किया जा रहा। आप जो लिख रहे कोई नहीं छापने देगा। आप पर कब्जा कर लिया गया है। हम पार्लियामेंट में जब बोलते थे, जब एमपी थे, तब अख़बार में सबसे आगे मेरी बात छपती थी। बिहार में हमलोग छह पार्टी एक साथ हैं ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com