जुबिली न्यूज़ डेस्क
अमेरिका के मशहूर अभिनेता व स्टैंडअप कॉमेडियन डी.एल. ह्यूगले कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं। दरअसल ह्यूगले नैशविले में जेनीस कॉमेडी क्लब में परफॉर्म करने गये थे जहां वो परफोर्मेंस के दौरान ही बेहोश होकर गिर गये। इसके बाद स्टेज पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। इसके बाद टेस्ट कराए जाने पाने पर वो कोविड-19 से संक्रमित पाए गये ।
ख़बरों के अनुसार, ह्यूगले जिस शो में परफॉर्म कर रहे थे वो पूरा शो हाउसफुल था। वहीं बेहोश होने से पहले उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद जब जब ह्यूगले के मैनेजर ने उन्हें गिरते हुए देखा तो वो उनकी तरफ भागे। हालांकि इस बात की खबर दर्शकों को नहीं लग सकी कि ह्यूगले के साथ हुआ क्या था।
उन्हें एम्बुलेंस बुलाकर सीधे अभिनेता को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में ह्यूगले ने बताया कि उनमें फ्लू, सांस लेने में दिक्कत, बुखार या मुंह में स्वाद या सूंघने की क्षमता में कमी जैसे कोई भी लक्षण नहीं थे। अभिनेता ने इस बात की भी जानकारी दी कि उन्हें उनके होटल के कमरे में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।
ये भी पढ़े : बॉलीवुड सितारों ने इस तरह किया योग देखिये वीडियो
ये भी पढ़े : सुशांत की मौत के बाद सलमान ने अपने फैंस को दी ये नसीहत
ये भी पढ़े : केदारनाथ के बाद से समाज से कट गए थे सुशांत सिंह राजपूत

वहीं उनके प्रतिनिधि का कहना है कि पूरे हफ्ते काम करने और सफर करने की वजह से वह थक चुके थे। और उन्हें चिकित्सकों के निर्देशानुसार परीक्षण के लिए रातभर अस्पताल में रखा गया। हालांकि शनिवार सुबह में उनकी हालत में सुधार देखने को मिली है। फ़िलहाल वो वह अच्छा महसूस कर रहे हैं साथ ही दुआओं व अच्छे विचारों के लिए उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
