जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़नी शुरू हो गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम की मेहनत रंग लाई और संक्रमितों की संख्या में जहां तेजी से घटाव हुआ वहीं कोरोना रिकवरी रेट भी बेहतर स्थिति में आई है।
वहीं सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों में पोस्ट कोरोना मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। बता दें कि टीम-9 की बैठक में उन्होंने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
ये भी पढ़े:UP में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 9391 नए पॉजिटिव केस तो 285 की हुई मौत
ये भी पढ़े: नारदा स्टिंग मामले में CBI को झटका, TMC नेताओं को मिली जमानत

सीएम ने कहा कि जिस तरह से कोरोना बीमारी का इलाज हो रहा है, उसी तर्ज पर पोस्ट कोरोना के मरीजों को भी इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिन लोगों को अन्य बिमारियां हो रही हैं उनके लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने की व्यवस्था की जाए। बता दें कि पोस्ट कोविड बीमारियों का मुफ्त इलाज करने का फैसला करने वाला यूपी पहला राज्य है।
ये भी पढ़े:साध्वी प्रज्ञा ने गोमूत्र पीने की बात कही थी, अब स्वरा बोलीं-खैर..जिनके दिमाग़ में गोबर भरा हो…
ये भी पढ़े: यह साजिश है या कांग्रेस हाई कमान की सोच
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
