Saturday - 6 January 2024 - 6:40 AM

सेक्रेड हार्ट स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा ने थर्ड फ्लोर से लगाई छलांग, सुसाइट नोट में लिखा

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी के स्कूलों में छात्रों के आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे है. आजमगढ़ के बाद रांची से एक मामला सामने आया है. जहां कक्षी 6 में पढ़ने वाली छात्रा ने तिसरी मंजली से कूद कर जान दे दी.

बता दे कि रांची के सेक्रेड हार्ट स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या के इरादे से छत से छलांग लगा दी जिसके बाद स्कूल परिसर मे अफरातफरी मच गई। स्कूल में तीसरे तल्ले से छलांग लगाने के बाद गंभीर रूप से घायल छात्रा को आनन फानन मे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज आईसीयू मे किया जा रहा है।

छात्रा अपने स्कूल के नोटबुक पर एक नोट छोड़ रखा है, जिसमें परीक्षा के परिणाम और 2023 का यह साल उसके लिए किस तरह खराब चल रहा है, इस बात का जिक्र किया गया। शुक्रवार को स्कूल के छत से कूदने से पहले छात्रा ने 03 बार छत पर जाने की कोशिश की और अखिरकार वह करीब 11 बजे छत पर पहुंचने में सफल रही। कूदने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिनमें बाद रांची के पारस हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

सुसाइट नोट में लिखा है-

सूत्रों के मुताबिक स्कूल में तीसरे तल्ले से छलांग लगाने वाली छात्रा के स्कूल बैग से एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें लिखा है- “आइ एम डाइंग बिकॉज डेथ, पारिवारिक समस्या, स्कूल और पढ़ाई के प्रेशर के कारण जीना नहीं चाहती।”

ये भी पढ़ें-चंद्रयान लैंड वाली जगह को शिवशक्ति कहने पर मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने इसलिए किया विरोध

स्कूल प्रबंधन और पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन और तुपुदाना ओपी की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर एफएसएल की एक टीम ने भी स्कूल परिसर में मामले की जांच की। इस दौरान स्कूल के दूसरे तले की छत और जमीन की दूरी को नापा गया। एफएसएल की टीम की ओर से फोटोग्राफी भी कराई गई। छत पर जो दरवाजा लगा था उसे रस्सी के सहारे से बांधा गया था। उस रस्सी को काटने में भी छात्रा सफ़ल हो गई और फिर छत पर जाकर छलांग लगा दी। वही छत पर जाने की उसकी तस्वीर सीसीटीवी मे भी कैद हुई है।

अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत गंभीर

हटिया के डीएसपी राज मित्रा ने बताया कि छात्रा के छत से गिरने की वज़ह वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई। फ़िलहाल उसका इलाज चल रहा है। घटना से स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों में भी तनाव और भय का माहौल है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com