Sunday - 7 January 2024 - 2:02 PM

‘ दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है’

न्यूज़ डेस्क

राजधानी दिल्ली में रविदास मंदिर को तोड़े जाने को लेकर हिंसा भड़क गई। यह घटना पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद और आसपास के इलाकों की है। इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों में ताड़फोड़ की और उनको आगजनी के हवाले कर दिया। हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। इस दौरान पुलिस ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को भी हिरासत में लिया है।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कड़ा विरोध किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दलितों की आवाज का ये अपमान बर्दाश्त से बाहर है। यह एक जज्बाती मामला है। उनकी आवाज का आदर होना चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सरकार दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल के साथ खिलवाड़ करती है और उसके बाद जब हजारों दलित भाई-बहन आवाज उठाते हैं तो बीजेपी उन पर लाठी बरसाती है, आंसू गैस के गोले चलवाती है, और गिरफ्तार करवाती है।’

क्या है मामला

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रविदास मंदिर ढहाए जाने के विरोध  बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में देखने को मिला। विरोध जताने के लिए देश के कोने-कोने से समर्थक मध्य दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में आकर इकट्ठे हुए। उसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई।

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बेकाबू भीड़ ने  सौ से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की इसमें बहुत से वाहन पुलिस के शामिल थे। इसके अलावा भीड़ ने दो मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। इस बीच मामला बिगड़ता देख पहले पुलिस ने लाठीचार्ज किया, उसके बाद भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

70 लोगों को हिरासत में लिया गया

डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि इस घटना के दौरान उपद्रवियों के साथ ही भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके अलावा अन्य संगठनों के करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। डीसीपी के अनुसार भीड़ ने पुलिस वाहनों पर भी हमला कर दिया जिसके चलते कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहां उनका इलाज चल रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com