Sunday - 7 January 2024 - 1:32 PM

चीन : कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2700 के पार

न्यूज डेस्क

चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। गुरुवार को 29 और लोगों की मौत के साथ यह आंकड़ा 2744 हो गया। कोरोना वायरस से चीन के 31 प्रांत प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत का वुहान शहर संक्रमण से जूझ रहा है। वहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। चीन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 78 हजार के पार पहुंच चुकी है, जबकि दुनिया भर में कोरोना से अब तक 81,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

चीन के लिए थोड़ी राहत की बात यह है कि बीते एक माह के दौरान किसी एक दिन में हुई मौतों की यह सबसे कम संख्या है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि बीते तीन दिनों के दौरान मौतों की संख्या में लगातार गिरावट आई है।

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,744 हो गई है और इस वायरस से ग्रस्त मामलों की संख्या 78,064 तक पहुंच गई है। हालांकि इस बात के भी संकेत है कि कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई और वुहान शहरों में इसका असर कुछ कम होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली हिंसा पर अमेरिकी आयोग ने क्या कहा

कोरोना पर नियंत्रण होता नहीं दिख रहा है। चीन की स्थिति भयावह है ही साथ ही दुनिया के अन्य देशों में भी यह तेजी से फैल रहा है। ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 19 मौतों की खबर है, जबकि दक्षिण कोरिया में 11 लोग इसके चलते जान गंवा चुके हैं।

ईरान में इस वायरस से 140 लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आने के बाद अधिकारियों ने ऐसे लोगों पर देश के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें इस वायरस की पुष्टि हो गई है या इससे ग्रस्त होने का संदेह है। इस बीच अच्छी खबर यह भी है कि ईरान में इस वायरस से ग्रस्त 39 लोग इलाज के बाद संक्र्रमण से मुक्त हो गए हैं।

ईरान के पड़ोसी देशों, इराक, तुर्की, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और आर्मेनिया ने ईरान के लिए अपनी सीमाएं सील कर दी हैं। ऊधर, सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका चलते मक्का आने वाले सभी विदेशी तीर्थयात्रियों के वीजा रद्द कर दिए हैं।

वहीं इटली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 400 हो गए हैं। कई यूरोपीय देशों ने इटली में नए मामले सामने आने की बात कही है। वहां 12 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी अधिकारियों ने लोगों की आश्वासन देते हुए कहा है कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। स्कूलों, विश्वविद्यालयों और सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है और कई सार्वजनिक समारोह रद्द कर दिए गए हैं। जिस इलाके में वायरस का संक्रमण हुआ है, वहां 11 कस्बों को सुरक्षा की दृष्टि से अलग-थलग कर दिया गया है।

112 लोगों को भारत ने किया एयरलिफ्ट

चीन के वुहान शहर में फंसे भारतीयों का इंतजार बुधवार को खत्म हुआ और वे दिल्ली पहुंच गए। भारतीय वायु सेना का विशेष एयरक्राफ्ट 15 टन राहत सामग्री के साथ वुहान पहुंचा। वहां राहत सामग्री पहुंचाने के बाद उसी एयरक्राफ्ट से वहां फंसे 112 लोगों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ और गुरुवार सुबह 6.45 बजे दिल्ली पहुंचा।

यह भी पढ़ें : दिल्ली दंगे में क्या है यूपी की भूमिका?

यह भी पढ़ें : सुलगती दिल्ली के सवालों को जवाब कब मिलेगा ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com