Saturday - 6 January 2024 - 7:27 PM

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार को पाक से मिली धमकी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना उर्फ पिंकी को पाकिस्तान से धमकी मिली है। कॉलर ने धमकी में कहा है कि ज्यादा हिंदुत्व बढ़ाने के लिए खून उबाल मार रहा है। परिवार से हाथ धो बैठोगे। इसकी जानकारी के बाद से उनका परिवार दहशत में हैं।

फ़िल्म विकास परिषद के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने बताया कि रात में वॉट्सऐप कॉल आई थी। धमकी देने वाले ने कॉल उठाते ही पहले गाली- गलौच की। इस पर विरोध करने पर उन्हें और परिवार को जानमाल की धमकी दी गयी।

ये भी पढ़े: योगी सरकार नये साल में देगी खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा

ये भी पढ़े: Kisan Andolan : बातचीत से पहले किसानों ने किसको लिखी चिट्ठी

ये भी पढ़े: खेसारी लाल का नया गाना सुना आपने, नहीं तो देर मत कीजिये

ये भी पढ़े: UP : योगी सरकार धार्मिक स्थलों के रजिस्ट्रेशन को लेकर उठा सकती ये कदम

कॉलर कह रहा था कि तुम्हारे अंदर ज्यादा हिदुत्व बढ़ाने के लिए खून उबाल मार रहा है क्या ? ये सब हरकतें बंद कर दो नहीं तो खुद तो जाओगे, परिवार से भी हाथ धो बैठोगे। जवाब देने पर उनका शोर सुनकर परिवार के सभी सदस्य भी बाहर आ गए। बाद में उन्होंने फोन काट दिया। धमकी की जानकारी के बाद से परिवार दहशत में है।

अजीत ने बताया ये धमकी उनके मोबाइल पर जिस नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई वह पाकिस्तानी नंबर है। देर रात उन्होंने मामले की जानकारी बर्रा थाना पुलिस को दी है। अजीत पनकी मंदिर में संचालित हनुमान रसोई के प्रबंधक व राष्ट्रीय हिंदू सेना के मुख्य संरक्षक हैं।

जूही और गुटैया में बने शापिंग मॉल में रेस्टोरेंट का संचालन भी करते हैं। इस बारे में बर्रा थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। मामले की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े: अखिलेश बोले भाजपा जाएगी तभी लोकतंत्र बचेगा

ये भी पढ़े: हल्द्वानी में बना देश का पहला पॉलीनेटर पार्क, क्या है इसकी खासियत

पिछले साल मई में स्टार कॉमेडियन से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था। राजू श्रीवास्तव के किसी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो होने के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही थी।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने यूपी के डीजीपी से शिकायत की कि उन्हें 3 तीन महीने से कॉल कर परेशान किया जा रहा है। जिसके बाद लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने रंगदारी मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com