Sunday - 7 January 2024 - 12:00 AM

Sting Operation के बाद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा पर गिरेगी गाज! BCCI कर सकता है ‘OUT’

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय टीम के चीफ सिलेस्टर चेतन शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उन्होंने भारतीय क्रिकेट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

उनके इस खुलासे क्रिकेट जगत में हडक़म्प मचना तय है। स्थानीय मीडिया की माने तो चीफ सिलेस्टर चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया गया है। उन्होंने जी मीडिया की स्टिंग भारतीय क्रिकेट को लेकर तमाम तरह के खुलासे किए है।

इसी स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय क्रिकेट की कुछ ऐसी बाते सामने आईं जो पर्दे के पीछे रहती है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए खिलाड़ी क्या-क्या करते हैं।

अब बीसीसीआई चेतन शर्मा को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकता है। जी न्यूज ने एक बार फिर खबर दी है कि बहुत जल्द बीसीसीआई चेतन शर्मा को हटा सकता है।

इसको लेकर तैयारी चल रही है। अगर ऐसा होता है तो ये दूसरी बार होगा जब उनको हटाया जायेगा। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर को इससे पहले पिछले वर्ष नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद भी हटा दिया गया था।

हालांकि, बाद में उन्हें रिटेन किया गया। उधर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि चेतन शर्मा के दिन अब गिनती के बचे हुए हैं। अधिकारी ने कहा- यह वास्तव में शर्मनाक है। सिर्फ बीसीसीआई के लिए ही नहीं बल्कि भारत में पूरी क्रिकेट बिरादरी के लिए।

अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चल रही है। इस पर इसका खराब असर पड़ सकता है। बोर्ड को न सिर्फ क्रिकेटरों को शांत करना होगा बल्कि उनकी टूर्नामेंट से भी निपटना होगा। इसकी आंतरिक जांच होगी। लेकिन निश्चित है कि उनके दिन अब गिने हैं, क्योंकि खिलाड़ी अब उन पर भरोसा नहीं करेंगे।

बता दे कि बीसीसीआई के पर्दे के पीछे का वो राज अब तक पर्दे के पीछे था लेकिन ने पिछले साल के अंत में ही दोबारा टीम के मुख्य चयनकर्ता बने चेतन शर्मा ने जी मीडिया की स्टिंग में दावा किया है कि भारतीय खिलाड़ी खुद को फिट दिखाने के लिए इंजेक्शन लेते हैं।

कथित स्टिंग में चेतन शर्मा ये बोलते नजर आ रहे हैं कियह इंजेक्शन डोप टेस्ट में भी नहीं पकड़ी जाती है। उन्होंने कहा- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंजेक्शन लेते हैं। 80 प्रतिशत फिट होने पर भी 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं। ये पेन किलर नहीं हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है।

 

चेतन शर्मा ने कहा कि ये तो ऐसे बदमाश हैं कि चुपचाप कोने में जा कर इंजेक्शन लेकर कहेंगे हम तो फिट हैं सर। उन्होंने आगे दावा किया ये खिलाडिय़ों को भी पता है कि कौन सा इंजेक्शन डोपिंग टेस्ट में पकड़ा जाएगा और कौन सा नहीं।

उनके मुताबिक खिलाडिय़ों को अपनी टीम में जगह को लेकर डर रहता है। इस वजह से वो इस तरह इंजेक्शन का सहारा लेकर अपने आपको फिट घोषित करते हैं।

 

उनके अनुसार जब कोई खिलाड़ी फिट नहीं होता है तो वो पेन किलर का इंजेक्शन नहीं लेते। इसके लिए डॉक्टर का पर्चा होना जरूरी होता है। डोपिंग का खतरा रहता है। इस वजह से वो ऐसा इंजेक्शन लेते हैं, जो डोप टेस्ट की पकड़ में भी नहीं आता है। चेतन शर्मा ने कहा कि ये तो ऐसे बदमाश हैं कि चुपचाप कोने में जा कर इंजेक्शन लेकर कहेंगे हम तो फिट हैं सर।

जी न्यूज़ पर चेतन शर्मा ने कहा, ‘देखो वो क्या होता है कि पब्लिक के लिए जैसे सेलेक्टर्स होते हैं. सेलेक्टर्स बहुत मेन रोल प्ले करते हैं।

सेलेक्टर्स के साथ टच में रहते हैं. जैसे रोहित शर्मा मेरे से आज सुबह आधा घंटा बात कर रहा था तो डिपेंड करता है कि कौन सा सेलेक्टर बैठा है. मैं अलग किस्म का इंसान हूं।

मेरे साथ सभी, जो मेरे से रोहित ने बात की ना, वो इस कमरे के बाहर नहीं जाएगी. मेरा पेट बहुत स्ट्रांग है.’ चेतन शर्मा ने कहा, ‘कुछ मौजूदा क्रिकेटर्स हैं, जिनको मुझसे बात करनी है वो आते रहते हैं. जैसे हार्दिक आया हुआ था. हार्दिक यही लेटा हुआ था. अभी दीपक हुड्डा आया था।

अभी उमेश यादव उस दिन मुझे मिलने आया. वो देखो क्या होता है उनको बात करनी है चेयरमैन से. तीनों को अपने भविष्य का होता है।

हार्दिक को आगे की बातचीत करनी है. जो मेरे घर में बात हो सकती है वो कहीं नहीं हो सकती. हार्दिक उस दिन दिल्ली में लैंड किया। मुझे फोन किया कि सर कहां हो। मैंने कहा घर पर हूं। रात को ही आया।

कुल मिलाकर इस खुलासे के बाद बीसीसीआई की नींद उडऩा तय है। अब देखना होगा कि बीसीसीआई इस पर क्या कदम उठाता है लेकिन फिलहाल इस खुलासे भारतीय क्रिकेट की मुश्किल बढ़ सकती है। ये खुलासा तब हुआ जब भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेल रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com