Friday - 5 January 2024 - 6:08 PM

शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल से CBI की पूछताछ जारी

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली के आबकारी नीति केस में कथित घोटाले को लेकर अब सीबीआई बड़ा कदम उठाने जा रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो सीबीआई की टीम बहुत जल्द दिल्ली के सीएम केजरीवाल को तलब कर सकती है। माना जा रहा है कि इसी रविवार यानी 16 अप्रैल (रविवार) को पूछताछ के लिए बुलाया जा था ।केजरीवाल के सीबीआई मुख्यालय पहुंचने से पहले वहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया।

बता दें कि इसी केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है और उनको जमानत नहीं मिल पाई है। ऐसे में सीबीआई अब दिल्ली के सीएम से पूछताछ करने की तैयारी में है।

वहीं केजरीवाल को पूछताछ को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि आम आमदी पार्टी इस वक्त प्रदर्शन कर रही है। इसके बाद ‘आप’ मुख्यालय से सीबीआई मुख्यालय के रास्ते पर कई जगह बेरिकेडिंग की गई है. सीबीआई मुख्यालय के आसपास सभी जगह बेरिकेडिंग है।

इस सबके बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर कोर्ट भी आपके खिलाफ गई तो क्या कोर्ट के खिलाफ कोर्ट जाओगे क्या?

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने शनिवार दोपहर को एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, कि हम झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करेंगे।

बताया जा रहा है कि शराब नीति केस की जांच सीबीआई के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रही है. अरविंद केजरीवाल का नाम ईडी की चार्जशीट में भी है।

हालांकि अच्छी बात ये है कि वो आरोपी की सूची से बाहर यानीआरोपी के तौर पर नहीं। उधर जब से ये खबर सामने आई है कि सीबीआई केजरीवाल पूछताछ के लिए बुलाने वाली तब से आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई वहीं केजरीवाल की तरफ सेअभी इस पर कुछ नहीं कहा गया है।

ये भी पढ़ें-गुजरात में मोदी सरकार पर राहुल का जोरदार प्रहार

ये भी पढ़ें-65 का प्रेमी और 21 की प्रेमिका, पार्क में कर रहे थे ऐसी हरकत, Video वायरल

वहीं संजय सिंह ने कहा, ‘केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश कर रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है। केजरीवाल ने 13 दिन अनशन रखकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। केजरीवाल की लड़ाई रुकने वाली नहीं है। यह लड़ाई जारी रहेगी। ‘

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com