Saturday - 6 January 2024 - 11:14 PM

आज सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, ज्ञानवापी पर सुनवाई…

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ.सीएम योगी योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज सुबह लोकभावन में 11 बजे कैबिनेट बैठक होगी। आज की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। कैबिनेट बैठक में पंचायती राज अधिकारियों के पदनाम संबंधी, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत झंडा खरीदने के लिए धन आवंटन संबंधी प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी की मेंटिनेंस पॉलिसी पर भी मुहर लग सकती है। उधर ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी आज सुनवाई होगी। हाईकोर्ट में हिंदू पक्ष की बहस पूरी हो चुकी है। स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर विराजमान के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने अपना पक्ष रखा है।

बता दे कि आज की सुनवाई में मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की ओर से बहस जारी रहेगी। मस्जिद कमेटी की ओर से अधिवक्ता सैयद फरमान नकवी पक्ष रखेंगे। मस्जिद इंतजामिया कमेटी की बहस पिछली सुनवाई पर पूरी नहीं हुई थी। उसके बाद यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से पक्ष रखा जाएगा। मुस्लिम पक्षकारों की बहस खत्म होने के बाद यूपी सरकार को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में दोपहर 2 बजे से मामले की सुनवाई होगी. वाराणसी की अदालत में 31 साल पहले 1991 में दाखिल मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं, हाईकोर्ट को मुख्य रूप से यही तय करना है। एएसआई से खुदाई कराकर सर्वेक्षण कराए जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर भी बहस होनी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एएसआई के सर्वे पर 31 जुलाई तक रोक लगा रखी है।

ये भी पढ़ें-अखिलेश से यादव वोटरों को छीनने की बिसात बिछा रहे हैं मोदी

ये भी पढ़ें-करगिल विजय दिवस पर बोले PM मोदी- साहसी सपूतों को शत-शत नमन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com