Friday - 12 January 2024 - 1:38 AM

योगी ने फिर चेताया, कहा-वो हाल करेंगे कि दस पुश्तें याद रखेंगी

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन तेज होता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इसको लेकर आम राय बनती नजर नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें :  ज़िन्दा रहे तो वतन मुबारक

सरकार और विपक्ष दोनों एक दूसरे के खिलाफ जहर ऊगल रहे हैं। सीएए और एनआरसी की आंच अब पूरे देश में आग की तरह फैल रही है। उधर दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लंबे वक्त से प्रदर्शन चल रहा है।

यह भी पढ़ें : प्लेटफॉर्म पर लगीं साइन बोर्ड्स से उर्दू भाषा की होगी विदाई

दूसरी ओर लखनऊ में कुछ इसी तरह का मामला देखने को मिल रहा है, जहां खुले आसमान के नीचे बड़ी संख्या में महिलाएं दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर पुराने लखनऊ स्थित घंटाघर के सामने प्रदर्शन अब तक जारी है।

उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस तरह के प्रदर्शन पर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ें : अर्जुन सिंह को मंहगा पड़ गया था फूलन का समर्पण, आ गई थी बर्खास्तगी की नौबत

उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी के नाम पर प्रदेश में हिंसा और आगजनी की तो ऐसा हाल करेंगे कि आने वाली 10 पुश्ते याद रखेगी। उन्होंने यह बयान कानपुर के कमर्शियल ग्राउंड में सीएए के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान कही है।

उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। योगी ने कहा कि पैसा लेकर आगजनी की घटनाओं को प्रायोजित किया जा रहा है। यही नहीं, लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : CAA के खिलाफ प्रदर्शन जारी: कंबल छीनने के आरोप पर पुलिस ने दी सफाई

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हिंसा करने वालों के खिलाफ प्रदेश सरकार शक्ति से निपटेगी। धरना प्रदर्शन के नाम पर लोगों की भावनाएं भडक़ाना, उत्तेजक नारे लगाना देशद्रोह की श्रेणी में आएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सरकार कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें : फेसबुक ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से क्यों माफी मांगी

बता दें कि देश के कई इलाकों में लोग सडक़ों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। दूसरी ओर सरकार ने साफ कर दिया कुछ भी हो जाए इस कानून को लागू किया जाएगा।

सीएए और एनआरसी को लेकर बीते दिनों सडक़ पर खूब बवाल हुआ और पुलिस ने विरोध करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और कई लोगों को अपनी गिरफ्त में भी लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com