Sunday - 14 January 2024 - 7:23 PM

मोदी को लेकर ब्रिटिश सांसद ने किया विवादित ट्वीट, हंगामा

न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर ब्रिटिश सांसद द्वारा किए गए एक ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया का माहौल गर्म हो गया है। सांसद के आपत्तिजनक ट्वीट का जमकर विरोध हो रहा है।

ब्रिटिश संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड में आजीवन सदस्य नियुक्त किए गए पहले मुस्लिम सांसद लॉर्ड नजीर अहमद ने पीएम मोदी को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबू लाल गौर, गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर की एक साल के अंदर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अगला नंबर नरेंद्र मोदी का है।

पाकिस्तान में जन्मे लॉर्ड नजीर अहमद ने ट्वीट में लिखा है-‘विपक्ष के बीजेपी पर जादू, टोना, तंत्र-मंत्र के दावे के बीच पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबू लाल गौर, गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर की पिछले एक साल के अंदर मौत हो गई। अगला नंबर नरेंद्र मोदी का है।’

 

ट्विटर पर ब्रिटिश सांसद नजीर अहमद के इस आपत्तिजनक ट्वीट के बाद लोगों ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया जताई है। बीजेपी के केंद्रीय मंत्री किरण रिजूजू ने ट्वीट कर कहा, ‘इस तरह के ब्रिटिश प्रबुद्ध वर्ग के बीच मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि इस धरती पर कैसे-कैसे लोग आ गए हैं। क्या आप लोगों को मैनेज करके हाउस ऑफ लॉर्ड के सदस्य बन गए हैं।’

गौरतलब है कि ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड में उच्च शिक्षित और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को सदस्य बनाया जाता है। केंद्रीय मंत्री ने नजीर अहमद के ज्ञान पर सवाल उठाया। यह वही लॉर्ड नजीर अहमद हैं जिन पर 1970 के दशक में एक बच्ची और एक बच्चे के साथ रेप करने के प्रयास और यौन उत्पीडऩ का आरोप लगा है। ये दोनों बच्चे 13 साल से कम उम्र के थे। इस मामले की जांच वर्ष 2016 में शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें : फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी की उम्र का किसने उड़ाया मजाक

यह भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में चिदंबरम प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से भागीदार !

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com