Saturday - 15 November 2025 - 12:22 PM

बिहार चुनाव के बाद BJP की बड़ी कार्रवाई: पूर्व मंत्री आरके सिंह 6 साल के लिए निष्कासित

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के ठीक अगले दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ा कदम उठाते हुए पूर्व मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर पार्टी-विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया गया था, जिसके आधार पर बीजेपी ने तुरंत कार्रवाई की है।

6 साल के लिए पार्टी से बाहर

बीजेपी ने आधिकारिक आदेश जारी कर बताया कि आरके सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड किया गया है। चुनाव परिणाम के तुरंत बाद की गई इस कार्रवाई को पार्टी ने अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त संदेश माना है।

पार्टी-विरोधी गतिविधियों का आरोप

सूत्रों के अनुसार, चुनाव प्रचार और संगठनात्मक गतिविधियों के दौरान आरके सिंह पर कई बार पार्टी लाइन से हटकर काम करने, पार्टी नेतृत्व के निर्देशों की अवहेलना करने और आंतरिक अनुशासन तोड़ने के आरोप लगे थे। शिकायतों की समीक्षा के बाद उन्हें निष्कासित करने का फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें-एनडीए की प्रचंड जीत के बाद CM चेहरे पर सस्पेंस, JDU नेता श्याम रजक का बड़ा बयान

बीजेपी की इस कार्रवाई के बाद बिहार की राजनीति में नई हलचल मच गई है। चुनाव परिणामों के बाद जहां राज्य में सत्ता-समीकरणों पर चर्चा चल रही है, वहीं पार्टी की इस अनुशासनात्मक कार्रवाई ने नए राजनीतिक संकेत दे दिए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com