Tuesday - 9 January 2024 - 12:38 PM

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को हुआ कोरोना

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी कोरोना की शिकार हो गई। उन्हें इलाज के लिए इलाहाबाद से लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया  जा रहा है। बताया जा रहा है कि गले में खराश और तकलीफ के चलते उन्होंने अपनी जांच कराई थी।, जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा बांदा के रहने वाले पूर्व मंत्री जमुना बोस भी कोरोना के शिकार हो गये हैं। उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जमुना प्रसाद बोस, 4 बार मंत्री रहे हैं।

बुधवार को पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5,716 नए केस सामने आये थे। इसके बाद एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 56,459 हो गई है। 24 घंटे में 75 संक्रमितों की मौत हुई है। राहत की बात है कि इस अवधि में 4,687 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब तक 1,81,364 मरीज ठीक हो चुके हैं।

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जिलों में वेंटिलेटर और हाईफ्लो नेजल कैन्युला (एचएफएनसी) की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। इस संबंध में उन्होंने तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।

ये भी पढ़े : बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को फेसबुक ने किया बैन

ये भी पढ़े : अजय लल्लू ने BJP के रामराज्य पर ऐसे उठाया सवाल

वहीं पूरे देश में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 83,883 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। जबकि देश में 1,043 नई मौतों के साथ कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 67,376 हो गई है। संक्रमित मामलों में से 8,15,538 फिलहाल एक्टिव मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, दिल्ली, बिहार, तमिल नाडु, पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्य ऐसे हैं जहां रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।  सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के 8,08,306 मामलों और 24,903 मौतें हो चुकी हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश है जहां 4,45,139 मामले और 4,053 मौतें दर्ज हुई हैं।

इसके बाद तमिल नाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार का नंबर आता है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में एक दिन में बुधवार को 11,72,179 मामलों की जांच की गई। इसके साथ ही कुल जांचों की संख्या 4,55,09,380 हो गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com