Tuesday - 9 January 2024 - 11:42 AM

क्या TMC नेता महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए ली रिश्वत

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर कैश-गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछती है।

इतना ही नहीं टीएमसी सांसद पर आरोप लगा है कि उन्होंने अदाणी ग्रुप को निशाना बनाने के लिए पैसे लेकर सवाल पूछे हैं। इस पूरे मामले पर अब झारखंड से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर को लेटर लिखकर इसकी शिकायत की और गंभीर आरोप लगाये हैं।

उन्होंने अपने लेटर में लिखा है कि महुआ ने कैश-गिफ्ट के लिए संसद में सवाल पूछे थे। बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर ये सवाल पूछे गए थे।

महुआ ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ सवाल संसद में पूछे और दर्शन हीरानंदानी को लाभ पहुंचाने की कोशिश की। दर्शन ने 2019 का चुनाव लड़ने के लिए महुआ को 75 लाख रुपये दिए थे। दर्शन ने महुआ को महंगे आईफोन भी दिए थे। दर्शन ने महुआ को आबंटित सरकारी आवास की मरम्मत कराई थी. इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष से तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को फौरन निलंबित करने की मांग भी कर डाली है।

वहीं अपने ऊपर लगे आरोप पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का बयान भी सामने आया है और वो किसी भी जांच के लिए तैयार है और वो इसका स्वागत भी करेंगी।।

वहीं इस आरोप पर इंडिया गठबंधन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन बीजेपी के इस आरोप पर राजनीतिक घमासान मचना तय माना जा रहा है। अब देखना होगा कि इंडिया गठबंधन इस पर क्या सफाई देता है लेकिन बीजेपी लगातार इंडिया गठबंधन पर कई बड़े आरोप और निशाना साध रही है। 2024 को लेकर भी जुब़ानी जंग तेज हो गई है और कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है। ्र2024 की वजह से आरोप-प्रत्योप का दौर भी शुरू हो गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com