Saturday - 13 January 2024 - 3:03 PM

चुनाव आयोग को मिली सबसे ज्यादा भाजपा नेताओं की शिकायत

 

 

न्यूज डेस्क

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव आयोग को सबसे ज्यादा बीजेपी नेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत
मिली है। चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के जिन 40 मामलों का निपटारा किया है उनमें से अधिकतर मामले भाजपा नेताओं के खिलाफ थे। एक विश्लेषण में यह सामने आया है।

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार, चुनाव आयोग को अपने मुख्यालय पर कुल 46 शिकायतें मिली जिसमें से 40 का निपटारा हो चुका है जबकि बाकी के छह पर अभी विचार चल रहा है।

कुल शिकायतों में से 29 भाजपा नेताओं के खिलाफ, 13 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ, दो समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ और एक-एक टीआरएस और बसपा नेताओं के खिलाफ थी।

भाजपा नेताओं के खिलाफ मिली 29 शिकायतों में से 15 मामलों में चुनाव प्रचार पर रोक लगाने, एफआईआर दर्ज कराने, चेतावनी देने और सलाह देने जैसी कार्रवाई की गई। 10 मामलों में कोई उल्लंघन नहीं पाया गया जबकि बाकी शिकायतें विचाराधीन हैं।

भाजपा को जिन 10 मामलों में क्लीनचिट मिली उनमें से नौ मामले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ थे।

मालूम हो कि जिन पहले पांच मामलों में मोदी और शाह को चुनाव आयोग ने क्लीनचिट दी है उनमें तीन में से एक चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने अलग राय रखी थी। इन मामलों में अंतिम फैसला 2-1 के बहुमत से लिया गया।

तीन मामले राहुल गांधी के खिलाफ

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के जो मामले दर्ज हुए थे उनमें से आधे से अधिक मामलों में उन्हें क्लीनचिट मिली गई थी। जिन सात मामलों में कांग्रेस को क्लीनचिट मिली उनमें से तीन मामले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ थे।

वहीं, कांग्रेस नेता कमल नाथ और सलमान खुर्शीद के खिलाफ शिकायतों को भी कार्रवाई लायक नहीं पाया गया था।

चुनाव आयोग के महानिदेशक धीरेंद्र ओझा ने बताया कि चुनाव के दौरान आयोग को फर्जी खबरों की 189 शिकायतें मिली हैं। इनमें पांचवें चरण के मतदान के दौरान मिली आठ शिकायतें भी शामिल हैं।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के आधार पर आयोग ने फेसबुक से निर्वाचन नियमों का उल्लंंघन करने वाली 601 पोस्ट को हटाया है, जबकि ट्विटर से 52 पोस्ट और यूट्यूब से पांच पोस्ट हटाई गयीं। इस दौरान व्हाट्सएप से भी ऐसे तीन संदेश भी हटाए गए।

राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ कहने वाले बयान पर मोदी को मिली क्लीन चिट

चुनाव आयोग द्वारा पीएम मोदी को क्लीन चिट देने का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहा था, जिसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी।

इस बयान पर पर भी चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट दे दी है। चुनाव आयोग का कहना है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने कहा, प्रथम दृष्टया हमें तो नहीं लगता कि हमने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। इस मामले को रद्द किया जाता है।

मालूम हो कि 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की एक रैली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बगैर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता। ‘

मोदी के इस बयान की की हुई थी कड़ी आलोचना

अभिषेक सिंघवी और सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने 6 अप्रैल को चुनाव आयोग को बताया, ‘प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह की भद्दी और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करना सिर्फ मानहानिकारक ही नहीं बल्कि आचार संहिता का उल्लंघन है।

मालूम हो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की पांच अलग-अलग शिकायतों के मामले में चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने बहुमत से अलग मत रखा था। इन पांच शिकायतों में से चार शिकायतें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी थीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com