Wednesday - 10 January 2024 - 8:28 PM

UP में दोबारा सत्ता हासिल करने का BJP का क्या है प्लॉन

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी का सपना देख रही है। हालांकि उसकी राह उतनी आसान नहीं है।

दरअसल बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश यादव लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हुए है। वहीं कांग्रेस को कम नहीं आंका जा सकता है।

दरअसल कांग्रेस प्रियंका गांधी के बल पर यूपी में चमत्कार करने का सपना देख रही है तो दूसरी ओर बीजेपी की बात की जाये तो उसके लिए भी बड़ी दोबारा सत्ता हासिल करना एक बड़ी चुनौती है।

यह भी पढ़ें : दैनिक भास्कर पर छापे को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा- PMO ने PM को गलत…

यह भी पढ़ें : बड़े अदब से : अथ कुर्सी कथा 

बीजेपी लगातार 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। योगी खुद भी दिल्ली होकर आये हैं और वहां पीएम समेत कई बड़े नेताओं से मिलकर 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर अहम बातचीत की थी।

अब बीजेपी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। जानकारी मिल रही है कि इस चुनावी दंगल में बीजेपी यूपी के कई बड़े नेताओं को उतारने का मन बना लिया है।

यह भी पढ़ें : म्यान में जा रही हैं सिद्धू और कैप्टन की तलवारें

यह भी पढ़ें :  कोरोना से जूझ रहे बांग्लादेश ने उठाया ये बड़ा कदम

बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा के साथ-साथ कई दिग्गज चुनावी मैदान में अपना दम-खम दिखा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान सभा चुनाव में गोरखपुर से ताल ठोंक सकते हैं जबकि डॉ. दिनेश शर्मा का लखनऊ से चुनाव लड़ाया जा सकता है। वहीं कौशांबी की सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्या अपना भाग्य अजमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : तीसरी लहर से बच्चो को बचाने के लिए माँ-बाप करें यह काम

यह भी पढ़ें : इस रिश्ते ने जोड़ दिया 200 साल पहले टूटा रिश्ता

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से…

जानकारी यहां तक मिल रही है कि बीजेपी स्वतंत्र देव सिंह, महेंद्र सिंह जैसे बड़े चेहरों को भी इस बार चुनावी मैदान में उतार सकती है।

बीजेपी आलाकमान चाहता है कि बड़े चेहरों के सहारे दोबारा सत्ता हासिल की जाये। बीजेपी आलाकमान को लगता है कि उसके इस कदम से पार्टी में जोश पैदा हो सकता है। वहीं खाली एमएलसी की सीटों पर उन कार्यकर्ताओं को भेज सकती है जो पार्टी के लिए बरसों कड़ी मेहनत करते हैं।

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। यूपी के चुनावी अखाड़ें में एक ओर भाजपा है तो दूसरी ओर बाकी अन्य पार्टियां लेकिन बीजेपी दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए नई योजना बना रही है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com