जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के मेयर वीवी राजेश को पत्र लिखकर नगर निगम में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सत्ता में आने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने इस जीत को “युग बदलने वाली” बताते हुए इसे ऐतिहासिक करार दिया है।

पीएम के इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए मेयर वीवी राजेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसे केरल के लिए नए साल का तोहफा बताया।
पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक पल
30 दिसंबर को भेजे गए पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि मेयर वीवी राजेश और डिप्टी मेयर जी. एस. आशा नाथ के शपथ ग्रहण के साथ ही तिरुवनंतपुरम में नया इतिहास रच गया है। पीएम मोदी ने लिखा कि तिरुवनंतपुरम से उनकी व्यक्तिगत स्मृतियां जुड़ी हैं और यह शहर श्री पद्मनाभस्वामी की कृपा से धन्य है।
‘तिरुवनंतपुरम को विकसित बनाने का विजन’
प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरुवनंतपुरम ने हमेशा से नेताओं, समाज सुधारकों, कलाकारों, कवियों और सांस्कृतिक दिग्गजों को जन्म दिया है। उन्होंने लिखा— “जब ऐसा शहर हमारी पार्टी को अपना आशीर्वाद देता है, तो यह अत्यंत विनम्र करने वाला होता है। तिरुवनंतपुरम को विकसित बनाने का हमारा विजन समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ गूंजा है।”
केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने पत्र में कहा कि लोगों ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों और शहरी विकास के प्रयासों को देखा है। इसी भरोसे के कारण जनता ने पार्टी को समर्थन दिया। उन्होंने तिरुवनंतपुरम के लोगों का आभार भी व्यक्त किया।
LDF और UDF पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने पत्र में केरल के दोनों प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों LDF और UDF की आलोचना करते हुए उन पर कुशासन, भ्रष्टाचार और बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा के आरोप लगाए।
मेयर वीवी राजेश ने बताया नए साल का तोहफा
पीएम मोदी के पत्र को साझा करते हुए मेयर वीवी राजेश ने X पर लिखा— “यह सम्मान माननीय प्रधानमंत्री की ओर से केरल को दिया गया नए साल का तोहफा है। तिरुवनंतपुरम में राजनीतिक बदलाव बीजेपी कार्यकर्ताओं की दशकों की मेहनत का परिणाम है।”
ये भी पढ़ें-New Year 2026: सीएम योगी, मायावती और अखिलेश यादव के संदेशों में विकास और बदलाव की बात
चुनाव परिणाम
गौरतलब है कि पिछले महीने हुए चुनाव में बीजेपी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम की 101 सीटों में से 50 सीटों पर जीत हासिल की है। इससे पहले नगर निगम में CPI(M) के नेतृत्व वाले LDF का शासन था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
