Saturday - 6 January 2024 - 4:16 PM

तो इस वजह से सोनिया गांधी को राष्ट्रपति भवन की डिनर पार्टी का नहीं मिला न्योता

न्यूज डेस्क

भारत दौरे के दूसरे और अंतिम दिन आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली में रहेंगे। उनके स्वागत के लिए राष्ट्रपति भवन में खास तैयारी चल रही हैं। ट्रंप के सम्मान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक खास डिनर पार्टी रखी है। इस डिनर का आयोजन राष्ट्रपति भवन के बैंक्वेट हॉल में किया गया है इसमें करीब सौ मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है।

खास बात यह है कि राष्ट्रपति भवन में होने वाले डिनर के मेहमानों की लिस्ट में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम शामिल नहीं है। सोनिया गांधी के डिनर पार्टी में शामिल न होने पर बाकी के कांग्रेस नेताओं ने भी शामिल न होने का फैसला किया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों सोनिया गांधी को क्यों इस डिनर पार्टी में नहीं बुलाया गया।

वहीं, इस बारे में जानकारों क कहना है कि, विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को राष्ट्रपति के बैंक्वेट हॉल में डिनर या लंच के लिए बुलाने के पीछे ऐसी कोई खास परंपरा नहीं है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष को भी न्योता देने की कोई अनिवार्यता नहीं है। वैसे अगर सरकार या राष्ट्रपति की इच्छा है, तो वो उन्हें बुला सकती है।

इसके अलावा जानकार ये भी बता रहे कि यूपीए के 10 साल के शासनकाल के दौरान दो अमेरिकी राष्ट्रपति का दौरा हुआ। इस दौरान राष्ट्रपति के बैंक्वेट हॉल में डिनर का आयोजन किया गया था लेकिन उस पार्टी में बीजेपी के किसी बड़े नेता को नहीं बुलाया गया था।

डिनर में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को न्योता भेजा गया था। हालांकि, अधीर और गुलाम नबी आजाद ने डिनर में आने से मना कर दिया है। इनका कहना है कि जब पार्टी अध्यक्ष को नहीं बुलाया गया है, तो वो भी नहीं जाएंगे। इसके अलावा मनमोहन सिंह भी नहीं जाएंगे।

डिनर में ट्रंप को परोसी जाएंगे ये खास व्यंजन

राष्ट्रपति भवन की डिनर पार्टी में सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी मेहमानों को मुंह का स्वाद बनाने वाला अमूज बूशे परोसा जायेगा। इसे खाने योग्य गोल्डन लीव्स से डेकोरेट किया जायेगा।

स्टार्टर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बाकी मेहमानों को फिश टिक्का परोसा जायेगा, जो की एक खास सैल्मन फिश से बनाया जायेगा। इसके अलावा आलू टिक्की भी पालक पापड़ी के साथ परोसा जायेगा. नींबू और धनिया सूप भी खाने के मेन्यू में है।

वहीं, अगर मेन कोर्स की बात की जाये तो रान अलीशान, दम गुच्ची मटर, दम गोश्त बिरयानी, देक्की बिरयानी और मिन्ट रायता के अलावा राष्ट्रपति भवन का खास डिश दाल रायसीना भी शामिल है। जबकि मीठे में मालपुआ रबड़ी के साथ परोसा जायेगा। इसके अलावा हेजलनट सेब वनिला आइसस्क्रीम के भी खाने के मन्यू में रखी गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com