Saturday - 6 January 2024 - 12:38 PM

बंगाल में हुई हिंसा पर ममता सरकार पर BJP का हमला, NIA से जांच की मांग

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी और उसके अगले दिन हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार का पर जमकर निशाना साधा है।

उधर ममता सरकार ने इस पूरी घटना की जांच सीआईडी से कराने का फैसला लिया है लेकिन बीजेपी ने इस पर ऐतराज जताया है।

बीजेपी चाहती है कि पूरी घटना की जांच एनआईए से कराया जाया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर हमला बोलने के साथ-साथ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

इसमें रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर एनआईए जांच का निर्देश देने की मांग की गई है। सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा के लिए ममता बनर्जी की ‘तुष्टीकरण की राजनीति’ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ममता बनर्जी सरकार राज्य में ‘देश विरोधी ताकतों’ को रोकने में नाकाम रही हैं। सुवेंदु अधिकारी ने कहा “इस हिंसा के लिए ममता बनर्जी और उनकी पार्टी जिम्मेदार है। उनकी राजनीति की वजह से आज बंगाल जल रहा है।

उपद्रवियों पर कौन-कौन सी धाराएं लगीं

  • 147, 149- खतरनाक हथियारों के साथ हिंसा
  • 325- गंभीर चोट
  • 186- सरकारी कर्मचारियों पर हमला
  • 307- हत्या की कोशिश
  • पीडीपीपी एक्ट- सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना

बता दें कि हावड़ा में गुरुवार (30 मार्च) को रामनवमी के जुलूस को लेकर जमकर बवाल मचा था। इतना ही नहीं इस दौरान पथराव भी खूब देखने को मिला था।

इस दौरान कई गाडिय़ों को भी आग लगा दी गई थी। मामला यहीं नहीं रूका बल्कि इसके अगले दिन शुक्रवार को फिर वहां पर जमकर हिंसा हुई। इसके बाद से ही बीजेपी लगातार ममता सरकार पर हमला बोल रही है और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

हालांकि इससे पहले भी ममता सरकार और मोदी सरकार के बीच कई मौकों पर तनातनी देखने को मिली है। वहीं बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने इस वक्त ममता सरकार की कड़ी आलोचना करने में लगे हुए है। हालांकि ममता भी अपने विरोधियों को अपने ही अंदाज में जवाब देना से चूकती नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com