Monday - 22 January 2024 - 9:52 PM

नेपाल के रास्ते देश में घुसे 6 आतंकी, बिहार में जारी किया गया अलर्ट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मौजूदा समय में नेपाल की सीमा के बीच भी तनातनी जारी है। इस बीच खबर है कि नेपाल के रास्ते बिहार में जैश ए मोहम्मद के छह आतंकी देश में प्रवेश कर चुके हैं। इसको लेकर बिहार स्पेशल ब्रांच ने राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट जारी कर दिया है। स्पेशन ब्रांच ने सभी एसपी/एसएसपी को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया है।

जारी किये गये अलर्ट में कहा गया है कि नेपाल के रास्ते बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के 6 से अधिक आतंकी दाखिल हुए हैं। आईएसआई भारत में आतंकवादी हमले की साजिश रच रही है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर बिहार समेत देश के कई राजनेता और प्रमुख सावर्जनिक स्थल हो सकते हैं।

खुफिया जानकारी के अनुसार, एनआईए के कंट्रोल रूम को धमकी भरा एक ई-मेल मिला है। इसमें आतंकियों की हिट लिस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के अन्य नेता शामिल हैं। ऐसे में कश्मीरी आतंकवादियों, मुस्लिम कट्टरपंथियों जैसे कि जैश-ए-मोहम्मद, अल कायदा, तालिबान, अफगानिस्तान, जिहाद, आतंकवादी संगठन, इस्लामी आतंकवादी संगठन, वामपंथी चरमपंथी तत्वों, पूर्वोत्तर के विद्रोही गुटों, संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत है।

दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किये तीन खालिस्तानी आरोपी

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इस बीच दिल्ली पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के बाद हत्या की कोशिश और जबरन वसूली की साजिश को नाकाम किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट से जुड़े हुए हैं। इनकी पहचान दिल्ली निवासी मोहिंदर पाल सिंह (29), पंजाब निवासी गुरतेज सिंह (41) और हरियाणा के रहने वाले लवप्रीत (21) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़े : वेतन में कटौती के खिलाफ एंबुलेंस सेवा कर्मचारियों का हल्ला बोल

ये भी पढ़े : बिहार चुनाव : विरोधी दलों के लिए कठिन है डगर

ये भी पढ़े : BJP सांसद ने कहा-विदेशी महिला से पैदा हुआ व्यक्ति राष्ट्रवादी नहीं हो सकता

दिल्ली पुलिस ये भी दावा कर रही हैं कि ये लोग विदेशों में बैठे अपने आकाओं और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना चाहते थे। पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है। साथ ही इनके निशाने पर कौन-कौन था और कौन इनका मददगार था। इस बारे में भी जानकारी कर रही है।

अलर्ट हुआ पुलिस महकमा

आतंकी संगठन से जुड़े लोग बिहार को अपना सॉफ्ट टारगेट बनाये हुए हैं। वो लगातार इस कोशिश में लगे रहते है कि अपने मंसूबे में कामयाब हो जाएं। यह देखना बेहद जरुरी होगा कि इस बार जो अलर्ट स्पेशल ब्रांच के द्वारा जारी किया गया है उसमें कितनी सत्यता है और अगर ऐसा है तो बिहार पुलिस कब तक उन आतंकियों को पकड़ने में कामयाब होगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com