Sunday - 21 January 2024 - 5:54 PM

बिहार : स्कूलों में आज से शुरू हुई पढ़ाई, मॉल-सिनेमा हॉल में लौटी रौनक

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना के मामले में कमी आने के बाद से बिहार में आज से अनलॉक-5 प्रभावी हो गया है। इसके तहत राज्य में साप्ताहिक बंदी को छोड़कर सभी तरह की दुकानें और प्रतिष्ठान अब रोज खुलेंगे। इसके साथ ही महीनों से बंद पड़े स्कूल और कोचिंग संस्थान के साथ ही शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल भी आज से खुलेंगे।

फिलहाल बिहार सरकार ने नौवीं व दसवीं तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है। बाद में सातवीं तक की कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। इसके अलावा सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों को पूरी क्षमता के साथ बैठाया जा सकता है। बिहार सरकार के आदेश के तहत अनलॉक- 5 की गाइडलाइन 25 अगस्त तक प्रभावी रहेंगी।

सप्ताहिक बंदी के अलावा रोज खुलेंगी दुकानें

बिहार में अब सभी तरह की दुकानें और प्रतिष्ठान साप्ताहिक बंदी के अलावा प्रतिदिन खुलेंगे। इससे आम लोगों के साथ-साथ व्यवसायी वर्ग के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी। हालांकि दुकानों को शाम 7 बजे तक ही खोला जा सकता है।

वहीं गाइडलाइन के अनुसार कोरोना का टीका ले चुके कर्मचारी ही दुकानों में काम करेंगे। सार्वजनिक वाहनों में अब सीटों की क्षमता के अनुसार सौ प्रतिशत यात्री सफर कर सकते हैं। पहले 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही सफर की इजाजत थी। इस निर्णय से खासकर बस मालिकों को काफी राहत मिली है।

यह भी पढ़े :  Tokyo Olympics : 41 साल का सूखा खत्म, भारत ने हॉकी में जीता मेडल

यह भी पढ़े :  Tokyo Olympics: ब्रॉन्ज मेडल से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम  

स्कूलों में धीरे-धीरे लौटेगी रौनक

अनलॉक- 5 के दौरान 7 अगस्त से नौवीं और दसवीं की कक्षाएं शुरू होंगी। इसके एक सप्ताह बाद यानी 16 अगस्त से पहली से आठवीं कक्षा के स्कूल खोलने की इजाजत दी गई है। हालांकि स्कूल 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ या फिर एक दिन बीच कर खुलेंगे। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़े : टिकैत का दावा, 8% किसान ही पा रहे MSP, पर इनमें 40% की पहचान जाली

यह भी पढ़े :  खेल रत्न अवॉर्ड : राजीव गांधी नहीं, अब मेजर ध्यानचंद के नाम से दिया जायेगा पुरस्कार

कक्षाएं शुरू करने के पहले स्कूल बिल्डिंग को सैनेटाइजशन किया जाना भी आवश्यक होगा। स्कूलों की तरह ही 10वीं से ऊपर के पाठ्यक्रम अथवा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान भी शनिवार से खोले जा सकते हैं।

50 फीसदी क्षमता या एक दिन बीच कर इन्हें खोलने की इजाजत दी गई है। स्कूल और कोचिंग संस्थानों में भी वहीं शिक्षक और कर्मी ही आ सकते हैं जिन्होंने कोरोना का टीका लिया है।

यह भी पढ़े :  ओलंपिक में गईं हॉकी खिलाड़ी के परिवार ने लगाया आरोप, कहा- हार से भड़के लोगों ने हमें…

यह भी पढ़े :   गलत सूचना पर अंकुश लगाने के लिए ट्विटर ने उठाया ये कदम

मॉल व सिनेमा हॉल में लौटेगी रौनक

अनलॉक-5 में शापिंग मॉल और सिनेमा हॉल भी खुलेंगे। एक दिन बीच कर शाम सात बजे तक शापिंग मॉल खोले जा सकते हैं। वहीं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ या एक दिन बीच कर सिनेमा हॉल को भी खोलने की इजाजत दी गई है।

बंद रहेंगे धार्मिक स्थल

सरकार ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा समेत अन्य धार्मिक स्थलों को अभी बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी और निजी कार्यक्रमों पर भी रोक जारी रहेगी। महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन को  कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com