Saturday - 6 January 2024 - 4:29 PM

उद्यान विभाग में बड़ा घोटाला, जांच में कई अधिकारी दोषी पाए गए

  • तत्कालीन जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी जांच में दोषी
  • स्वास्थ्य विभाग ने 60,65,70 उम्र के लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण में 40,45,50 उम्र के किए
  • उच्च न्यायालय के आदेश पर हुई जांच में हुआ खुलासा ,जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

मथुरा। अखिलेश के शासनकाल में उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बेखोफ होकर मथुरा सहित अन्य जनपदों में वेतनभोगी कर्मचारियों की नियुक्ति में जमकर भ्रष्टाचार किया। अपात्रों के फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर उनका विनिमितिकरण किया गया।

जो पात्र अधिकारियों की लाखों रुपये की फरमाइश पूरी नहीं कर पाए उन्हें दरकिनार कर दिया गया। जिस पर उच्च न्यायालय के आदेश पर उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिए।

जिसके बाद शासन के कड़े रुख के बाद हरकत में आये उद्यान विभाग ने लखनऊ के वित्त नियंत्रक की अध्यक्षता में संयुक्त निदेशक सहित तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई जिसमें जनपद मथुरा के तत्कालीन जिला उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार, भेरम सिंह उपनिदेशक उद्यान आगरा, बुलंदशहर के जिला उद्यान अधिकारी राजवीर सिंह,विनोद कुमार शर्मा जिल उद्यान अधिकारी एटा, खालिद अहमद परियोजना प्रबंधक यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई आगरा, उमाशंकर शर्मा और विनोद शंकर तिवारी तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी मथुरा,डिपिन कुमार तत्कालीन जिला कृषि अधिकारी मथुरा,शफीक अहमद तत्कालीन जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी मथुरा संदीप पाल तत्कालीन जिला भूमि संरक्षण अधिकारी मथुरा, नईम अख्तर तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मथुरा,ए एन त्रिपाठी तत्कालीन प्राचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र आगरा, सुरेश कुमार जिला उद्यान अधिकारी मैनपुरी, बलजीत सिंह जिला उद्यान अधिकारी फिरोजाबाद को जांच में दोषी माना गया है।

इसके साथ ही जांच में सहयोग न करने पर तत्कालीन जिला उद्यान अधिकारी जगदीश कुमार और सुरेंद्र सिंह तत्कालीन इकाई प्रभारी गोवर्धन को अभिलेख उपलब्ध न कराने के मामले में दोषी माना है । उप निर्देशक उद्यान आगरा मंडल भैरम सिंह अधीक्षक उद्यान पदोन्नति होकर उप निर्देशक बन गए । जिन्होंने अपनी तैनाती उद्यान निर्देशालय लखनऊ में करा ली ।

विनिमितिकरण में हुए घोटाले घोटाले में शामिल मुकेश कुमार उद्यान निदेशक का करीबी बताया जाता है। जिसके चलते मुकेश कुमार पर आज तक कार्यवाही नहीं हुई है।

मथुरा और आगरा के तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पैसे लेकर बनाए सैकड़ों दैनिक श्रमिको के फर्जी प्रमाणपत्र …

दैनिक श्रमिकों की वास्तविक आयु 60 से 70 वर्ष होने के बावजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पैसे देकर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर उनकी उम्र 40,45 और 50 करने पर विनमितिकरण किया गया।जिस पर जांच अधिकारियों द्वारा दी आख्या में बताया गया है कि दैनिक श्रमिकों की जन्मतिथि ज्ञात करने के संबंध में शासन और विभाग द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार चिकित्सीय परीक्षण कराकर जन्मतिथि निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।

दैनिक श्रमिकों द्वारा शासकीय नियमो के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां प्रस्तुत होकर चिकित्सीय परीक्षण कराकर जन्मतिथि के संबंध में प्रमाणपत्र प्राप्त किया।

 

इसके साथ ही दैनिक श्रमिको की जन्मतिथि ज्ञात न होने की स्थिति में चिकित्सीय आधार जन्मतिथि निर्धारित करने का निर्णय यदि चयन समिति द्वारा लिया गया था तो नियुक्ति अधिकारी केएस यह दायित्व है कि वे ऐसे दैनिक श्रमिको की चिकित्सीय जांच कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए संबंधित दैनिक श्रमिको को उनके समक्ष प्रस्तुत होने के निर्देश निर्गत किए जाने चाहिए लेकिन ऐसा न करने पर श्रमिको द्वारा सीधे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां प्रस्तुत होकर चिकित्सीय जांच कराकर जन्मतिथि प्रमाणपत्र प्राप्त कर लेने का अवसर प्रदान किया गया तथा इसी कारण श्रमिको के द्वारा अपने उम्र कम कराकर फर्जी प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया।

वहीं राजकीय उद्यान क्षेत्र अगरायाला पर वर्ष 2016 में प्रथम दैनिक चिट्ठे में अंकित 14 अकुशल दैनिक श्रमिकों को 4186 रुपए की धनराशि के हिसाब से 58604 रुपए की कोषागार से आहरण कर संबंधित कृषकों को वितरित किया गया इसी इकाई पर दूसरे दैनिक श्रमिकों चिट्ठे के माध्यम से सात अकुशल दैनिक श्रमिकों का नाम अंकित है जिसकी धनराशि 24282 रुपए राजकीय कोषागार से आहरण कर वितरण किया गया।

जिन सात कृषकों को यह धनराशि वितरित की गई उनका नाम प्रथमा दैनिक श्रमिक चिट्ठा देयक 58604 रुपए की धनराशि समलित है।

इस प्रकार सात अकुशल दैनिक श्रमिकों को 24282 रुपए का दोहरा भुगतान किए जाने के कारण डबल ड्रॉइंग (दोहरा धन निकासी) के फलस्वरूप शासकीय क्षति का प्रकरण प्रकाश में आया जिसके लिए मथुरा के तत्कालीन जिला उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार मथुरा को जांच अधिकारियों ने पूर्णतः उत्तरदायित्व बनाया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com